
हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने छात्रा से छेड़छाड व विरोध करने पर मारपीट करने वाले दो आरोपी छात्रों को गिरफ्तार किया है जोकि यूपी के रहने वाले हैं और गुरूकुल के छात्र है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक पीडित छात्रा देहरादून में पढती हैं। ज्वालापुर कोतवाली एसएसआई सुनील रावत ने बताया कि तीन दिन पूर्व ज्वालापुर निवासी एक छात्रा ने दो युवकों पर राह चलते छेड़छाड़ करने तथा विरोध करने पर मारपीट करते हुए धमकाने की शिकायत दर्ज करायी थी। पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। पीडिता देहरादून में पढती है, जबकि आरोपी छात्र गुरूकुल के छात्र है। आरोप हैं कि दोनों आरोपी छात्रा का काफी समय से पीछा कर छेडछाड करते हुए परेशान कर रहे थे। इतना ही नहीं दोनों आरोपी छात्रा का पीछा करते हुए उसके घर तक भी पहुंच गये थे। आरोप हैं कि छात्रा के विरोध करने पर दोनों आरोपी छात्रा के साथ मारपीट कर धमका चुके है। पुलिस ने शुक्रवार को पीडित छात्रा की सूचना पर दोनों आरोपियों को ज्वालापुर क्षेत्र से ही गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम सोनू राठी पुत्र नरेन्द्र राठी और अक्षर राठी पुत्र सुरेन्द्र राठी निवासीगण बागपत यूपी हाल निवासी जगजीतपुर कनखल बताया है।
More Stories
कल निरंजनी अखाड़े में होगी सभी अखाड़ों की बैठक, घोषित की जायेंगी 2027 के अर्धकुंभ मेले की तिथियां।
हरिद्वार की अधिष्ठात्री मायादेवी की पूजा-अर्चना व हवन के साथ ही अर्धकुंभ मेले व पवित्र छड़ी यात्रा की तैयारियां हुई शुरू।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में “लेट्स टॉक” अभियान के अंतर्गत विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह पर विशेष कार्यक्रम आयोजित।