
हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने छात्रा से छेड़छाड व विरोध करने पर मारपीट करने वाले दो आरोपी छात्रों को गिरफ्तार किया है जोकि यूपी के रहने वाले हैं और गुरूकुल के छात्र है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक पीडित छात्रा देहरादून में पढती हैं। ज्वालापुर कोतवाली एसएसआई सुनील रावत ने बताया कि तीन दिन पूर्व ज्वालापुर निवासी एक छात्रा ने दो युवकों पर राह चलते छेड़छाड़ करने तथा विरोध करने पर मारपीट करते हुए धमकाने की शिकायत दर्ज करायी थी। पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। पीडिता देहरादून में पढती है, जबकि आरोपी छात्र गुरूकुल के छात्र है। आरोप हैं कि दोनों आरोपी छात्रा का काफी समय से पीछा कर छेडछाड करते हुए परेशान कर रहे थे। इतना ही नहीं दोनों आरोपी छात्रा का पीछा करते हुए उसके घर तक भी पहुंच गये थे। आरोप हैं कि छात्रा के विरोध करने पर दोनों आरोपी छात्रा के साथ मारपीट कर धमका चुके है। पुलिस ने शुक्रवार को पीडित छात्रा की सूचना पर दोनों आरोपियों को ज्वालापुर क्षेत्र से ही गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम सोनू राठी पुत्र नरेन्द्र राठी और अक्षर राठी पुत्र सुरेन्द्र राठी निवासीगण बागपत यूपी हाल निवासी जगजीतपुर कनखल बताया है।
More Stories
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।
सैनी आश्रम, ज्वालापुर प्रकरण में नया अपडेट। कूट रचित दस्तावेज और षडयंत्र के तहत समाज के चंद जयचन्दों ने रजिस्टर्ड करवायी “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” नाम की नई संस्था।
केंद्रीय चुनाव प्रभारी ने की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित 8 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की घोषणा।