
क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्र स्थित एक इंटर कॉलेज के छात्रों के दो गुटों में मारपीट होने की सूचना प्राप्त हुई है। आरोप हैं कि एक गुट ने बाहरी लड़कों को बुला लिया। जिन्होंने दूसरे गुट के छात्रों पर हमला कर दिया। घटना से कॉलेज में अफरा-तफरी मच गयी। सूचना पाकर पुुलिस मौके पर पहुंची तब तक हमलावर कॉलेज से फरार होने में कामयाब रहे। बताया जा रहा हैं कि हमले में कई छात्रा चोटिल हुए है। जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस के मुताबिक अभी तक घटना के सम्बंध में कोई तहरीर नहीं दी गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली रानीपुर के सलेमपुर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में सोमवार की सुबह छात्रों के दो गुटों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बताया जा रहा हैं कि विवाद इतना बढ़ा की दोनों गुटों में जमकर मारपीट हो गयी। बताया जा रहा हैं कि मारपीट में हल्के पड़े गुट के छात्रों ने फोन कर बाहरी लड़कों को कॉलेज में बुला लिया। आरोप हैं कि लाठी-डण्डों व सरियें से लैस बाहरी लड़कों न दूसरे गुट के छात्रों पर हमला बोल दिया। कॉलेज में अचानक हुए बाहरी लड़कों के हमले से हड़कम्प मच गया। जिसकी जानकारी लगते ही कॉलेज प्रधानाचार्य व छात्रों ने एकत्रित होकर मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा हैं कि हमलावर पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही कॉलेज परिसर से भाग निकलने में कामयाब हो गये। बाहरी लड़कों के हमले में कई छात्र भी घायल हो गये। जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां से उनको उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी। कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि सलेमपुर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में छात्रों के दो गुटों में झगड़ा हो गया था। एक गुट के छात्रों ने बाहरी लड़कों को बुलाकर दूसरे गुट के छात्रों का पिटवाया। जिसमें कई छात्रों को चोटे आयी है। घटना के सम्बंध में अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गयी है। तहरीर मिलने पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करेगी।
More Stories
दीपावली से पूर्व पुलिस ने फर्जी मावा गिरोह का किया भंडाफोड़, पकड़ा 10 क्विंटल नकली मावा।
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।