
क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। गहरी दोस्ती की आड़ में हरिद्वार के एक होटल में युवती के साथ जबरन दुष्कर्म करने के साथ आरोपी द्वारा मोबाइल पर युवती का अश्लील वीडियो भी बनाने का मामला सामने आया है और आरोपी द्वारा अश्लील वीडियों को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने की बात कही जा रही है। जिससे परेशान होकर युवती ने झबरेडा थाने में आरोपी पर मुकदमा दर्ज कराया था लेकिन मामला हरिद्वार क्षेत्र का होने के बाद झबरेडा पुलिस ने युवती के मुकदमें को कोतवाली नगर स्थान्तरित कर दिया है। पुलिस ने आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र कठैत ने बताया कि एक युवती ने झबरेडा थाने में अगस्त 21 में तहरीर देते हुए शिकायत की हैं कि उसकी मोबाइल के जरिये आकाश कश्यप निवासी यूपी नाम के युवक से पहचान हुई। जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत का दौर आगे बढा और दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गयी। आरोप हैं कि आकाश ने युवती को हरिद्वार बुलाकर एक होटल ले गया, जहां पर जबरन उसके साथ दुष्कर्म करते हुए उसकी अश्लील वीडियों बना ली। घटना के बाद आकाश पीडिता को अश्लील वीडियों को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने की बात कही जा रही है। जिससे परेशान युवती ने झबरेडा थाने में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। चूंकि घटना स्थल कोतवाली नगर क्षेत्र का होने पर पीडिता का मुकदमा झबरेडा से स्थान्तरित होकर कोतवाली नगर पहुंचा है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। तहरीर के आधार पर पीडिता को बयान के लिए बुलाया जाएगा।
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।