मनोज सैनी
हरिद्वार। जनपद हरिद्वार में आज 30 डेंगू संभावित रोगियों की जांच की गयी जिसमें जिसमे ग्राम गुम्मावला ब्लाक रूडकी का 1 व्यक्ति डेंगू धनात्मक पाया गया।जनपद हरिद्वार में अब तक डेंगू के कुल रोगियों की संख्या 587 है। जनपद हरिद्वार में लगातार चलाये गये डेंगू रोधी अभियान व तापमान में गिरावट आने के कारण डेंगू रोग के प्रसार में कमी आयी है। चूंकि डेंगू रोग का वाहक मच्छर 20 से 30 डिग्री तापमान पर अत्यधिक सक्रिय रहता है जिस कारण आगामी 15 नवम्बर तक नगरीय व ग्रामीण इकाईयों व समस्त सार्वजनिक व निजी चिकित्सालयों को डेंगू रोग के प्रति सजग रहने हेतु निर्देशित किया गया है।
जनपद के समस्त सार्वजनिक व निजी चिकित्सालयों को उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार उपचार करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी के क्रम में जनपद के समस्त सार्वजनिक व निजी चिकित्सालयों को पुनः निर्देशित किया गया है कि डेंगू के गंभीर रोगियों को ही भर्ती किया जाये। अनावश्यक ब्लड प्लेटलेट्स ट्रान्सफ्यूजन न किया गया व SDH ट्रान्सफ्यूजन का उपयोग केवल गंभीर परिस्थितियों में ही किया जाये ताकि जनसामान्य में भय की स्थिति न उत्पन्न हो व प्लेटलेट्स उपलब्धता के बारे में भ्रामक संदेश न जाये। आज जनपद में ब्लड प्लेटलेट्स की 42 यूनिट उपलब्ध है। उपजिला चिकित्सालय हरिद्वार व रूडकी मे SDH किट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
ब्लाक बहादराबाद के ग्राम खेलडी, दादूपुर व सलेमपुर में मेडिकल कैम्प का आयोजन कर 25 व्यक्तियों को उपचार दिया गया व 12 बुखार के रोगियों के ब्लड सैम्पल एलाइजा जांच हेतु लिये गये। मुख्यालय टीम द्वारा ब्लाक नारसन के ग्राम बहेड़की सैदाबाद में फागिंग का कार्य किया गया। जनपद हरिद्वार में आशा कार्यकत्रियों व डेंगू वालेन्टियर्स द्वारा 4642 घरों का भ्रमण कर सोर्स रिडक्शन व जनजागरण कार्य किया गया। 92 घरों में डेंगू का लार्वा पाया गया जिसे टीमों द्वारा नष्ट किया गया। नगरीय निकायों द्वारा फागिंग, कीटनाशक छिड़काव व जनजागरण का कार्य किया गया।

More Stories
उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पूजा हुई संपन्न, जल ग्रहण कर छठ व्रतियों ने किया व्रत का पारण।
प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 3 जिलों के पुलिस कप्तान समेत 16 आईपीएस और 8 पीपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में हुआ फेरबदल।।
डीएम का जनसुनवाई कार्यक्रम: 84 समस्याएं से मौके पर 33 का मौके पर किया निस्तारण। जनपद में तैनात सभी सीडीपीओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश।