सुनील मिश्रा
हरिद्वार। देश सेवा में अपना अहम योगदान देने वाले देश के पहले सीडीएस जनरल विपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की अस्थियां आज शनिवार को पूरे सैन्य सम्मान एव वैदिक मंत्रोचार के साथ मोक्षदायिनी मां गंगा के पवित्र जल में विसर्जित की गई। अस्थि विसर्जन का कार्य जनरल रावत की दोनों बेटियों कृतिका एवं तारिणी द्वारा किया गया। अस्थि विसर्जन का कार्य तीर्थ पुरोहित मायाराम जी के नाती पंडित महेश कुमार वशिष्ठ के आचार्यात्व में उमाशंकर वशिष्ठ, अभिनव वशिष्ट, आदित्य वशिष्ठ के द्वारा पूर्ण मंत्रोच्चार के साथ संपन्न कराया गया।
वहीं अस्थि विसर्जन कार्य से पूर्व वहां पर उपस्थित राजनेताओं एवं गणमान्य लोगों ने अस्थि कलश पर पुष्प चढ़ाकर दोनो दिवंगत आत्मा को नमन करते हुए उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, मेयर अनीता शर्मा, ऋषिकेश मेयर अनीता ममगई, प्रशासन एवं सेना के अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं तीर्थ पुरोहित समाज की ओर से पंडित उमा शंकर वशिष्ठ, सौरभ सिखौला एवं परीक्षित सिखोला ने पुष्पांजलि अर्पित की।
More Stories
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।
हरिद्वार में 8-10 मार्च को होगी एनयूजे (आई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, आदेश त्यागी को दी मुख्य संयोजक की जिम्मेदारी।