Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम सभाओं में जन संवाद आयोजित

मनोज सैनी
हरिद्वार। 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद हरिद्वार के ग्राम पेयजल स्वच्छता समिति/ पानी समितियों के साथ ग्राम सभाओं में जन संवाद आयोजित किये गये जिसके अन्तर्गत पानी समितियों को पेयजल की गुणवत्ता के परीक्षण हेतु प्रशिक्षित किया गया तथा सभी ग्रामवासियों को अपने गांव को हर घर जल एवं स्वच्छता हेतु प्रबद्ध गांव बनाने में सहयोग करने हेतु प्रेरित किया गया। ग्राम सलेमपुर में आयोजित कार्यक्रम में श्री बी०के० पाडेय मुख्य अभियनता राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन देहरादून के द्वारा भी भाग लिया गया एवं प्रतिभागियों को जल जीवन मिशन कार्यक्रम के उद्देश्य “हर घर नल से जल से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में मौ0 मिशम अधिशासी अभियन्ता, निर्माण शाखा द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।

उक्त ग्राम के अतिरिक्त जनपद हरिद्वार में जल निगम एवं जलसंस्थान द्वारा अन्य 23 ग्राम सभाओं में कार्यक्रम आयोजन किये गये जिसमें ग्रामवासियों के प्रशिक्षण क्षमता एवं कौशल निर्माण हेतु राज्य सरकार/जनपद स्तरीय द्वारा कार्यान्वयन सहयोगी संस्थाओं (ISA) को कार्य आवंटित किया गया है। ग्रामवासियों को आई0एस0ए0 के सम्बन्ध में समुचित जानकारी दी गयी। साथ ही सहयोगी संस्थाओं द्वारा ग्रामवासियों की समस्याओं का समाधान किस प्रकार किया जायेगा के सम्बन्ध में भी अवगत कराया जायेगा। जनपद के अन्य ग्रामों में माननीय प्रधान मंत्री मोदी जी द्वारा ग्राम सभाओं के लिये किये गये संवाद को भी ग्राम वासियों को स्क्रीन के माध्यम से दिखया गया।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!