Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

जल संस्थान शाखा हरिद्वार की पेयजल तकनीकी फील्ड कर्मचारी संगठन के द्विवार्षिक चुनाव संपन्न, संरक्षक आदेश चौहान ने नई कार्यकारिणी को दी बधाई

सुनील मिश्रा
हरिद्वार। उत्तराखंड जल संस्थान शाखा हरिद्वार में पेयजल तकनीकी फील्ड कर्मचारी संगठन प्रादेशिक शाखा हरिद्वार के द्विवार्षिक चुनाव आज शिवालिक नगर स्थित एक होटल में रुड़की एवं कोटद्वार से आए चुनाव अधिकारी अवनीश शर्मा एवं सुदीप कुमार की देखरेख में सर्वसम्मति से संपन्न हुए। इस मौके पर नवनियुक्त कार्यकारिणी को यूनियन के संरक्षक भाजपा विधायक आदेश चौहान ने अपनी ओर से शुभकामनाएं देते हुए सभी नए कार्यकारिणी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर विधायक आदेश चौहान ने यूनियन के पदाधिकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा की शासन स्तर पर जो भी कर्मचारी हित की योजनाएं होंगी उसको शीघ्रता से पूरा कराया जाएगा।

नई कार्यकारिणी में शाखा अध्यक्ष कुलदीप सैनी, उपाध्यक्ष जैनुअल सनम अंसारी, सचिव भूपेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष सतपाल सिंह, ऑडिटर अमरदीप सिंह, मीडिया प्रभारी सुनील मिश्रा, संगठन मंत्री प्रदीप कुमार एवं राहुल सिंह सह सचिव, प्रवीण राणा प्रचार मंत्री, सुनील दत्त एवं अशोक कुमार जगदीश कुमार सर्वसम्मति से चुने गए। जिसका सभी ने हर्ष व्यक्त करते हुए स्वागत किया। वहीं इससे पूर्व यूनियन के संरक्षक भाजपा विधायक आदेश चौहान का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में प्रांतीय महामंत्री विनोद वर्मा, कोषाध्यक्ष रामनिवास गुप्ता, सुदीप रावत, बचन सिंह रावत, नारायण शुक्ला, अनिल शर्मा, सनी कुमार, देवेंद्र गुप्ता, सुरेंद्र अरोड़ा, भोला प्रसाद आदि कर्मचारियों शामिल रहे। मंच संचालन अवनीश कुमार द्वारा किया गया, चुनाव कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा हरिद्वार के कर्मचारी नेता इंद्र मोहन रावत एवं संजीव कुमार का विशेष योगदान रहा।

Share
error: Content is protected !!