ब्यूरो
मेरठ की चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी का एक कर्मचारी नशे की हालत में एक जहरीले सांप को बचाने के लिए हौज में कूद गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार सीसीएसयू का कर्मचारी बताने वाला एक शख्स ” तुझे मैं बचाऊंगा तू दुनिया को बचाइए और मुझे बख्श देना…” बोलकर नशे की हालत में एक जहरीले सांप को बचाने के लिए हौज में कूद गया। जब कर्मचारी हौज में कूद रहा था तो उसके आस पास कई लोगों के होने का शोर भी वायरल वीडियो में सुनाई दे रहा है। सांप ने कर्मचारी को तीन जगह डस लिया। इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर्मचारी वेंटीलेटर पर जिंदगी की जंग लड़ रहा है।
More Stories
विजय दशमी पर पुलिस प्रशासन द्वारा जारी ट्रैफिक प्लान देखकर ही घरों से निकलें। ये रहा ट्रैफिक प्लान, रूट डायवर्जन।
जिलाधिकारी ने किया जिला अस्तपताल का औचक निरीक्षण। मरीजों से वार्ता कर व्यवस्थाओं तथा सुविधाओं के बारे में लिया फीडबैक, शौचालय में गन्दगी देख हुए नाराज।
सैनी सभा(सैनी आश्रम) में हुई वित्तीय गड़बड़ियों की अब होगी निष्पक्ष जांच, संरक्षक मंडल के सदस्य मनोज सैनी ने उप निबंधक, चिट्स एंड फंड और एसडीएम को दिया लिखित ज्ञापन।