सुमित सैनी
बहादराबाद। हरिद्वार सहित पूरे उत्तर भारत में भारी बारिश अपना कहर बरपा रही है, जिस कारण लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है और बारिश के कारण लाखों का नुकसान भी हो गया। जनपद हरिद्वार में हो रही लगातार बारिश से विगत दिनों सुमन नगर स्थित एक कंपनी की दीवार गिरने से कंपनी में रखे लगभग 5 हजार ड्रम पानी के तेज बहाव में नदी में बह गए थे।
[yotuwp type=”videos” id=”f3L75iB_F0Q” ]
हैरानी की बात यह है की नदी के आस पास के गांवों के लोगों ने अपनी जान की परवाह किए बिना ही ड्रम पकड़ने के लिए पुरानी गंग नहर में छलांग लगा दी। जबकि नहर के अंदर मगरमच्छ और जहरीले सांप रहते हैं।
लोगों को ड्रम के आगे अपनी जिंदगी की कोई परवाह दिखाई नहीं दी। हो सकता था कि नदी के तेज बहाव में ड्रम पकड़ने वाले लोग भी बह जाते। लोग ड्रम निकालने के लिए रस्सियों से बंध कर नदी में छलांग लगा रहे थे। ऐसा लग रहा था कि इंसानों को अपनी जान की कोई परवाह नहीं है, बस उन्हें तो सिर्फ ड्रम पकड़ने की लगी हुई थी।

More Stories
अंकिता भंडारी हत्याकांड प्रकरण: कांग्रेस ने नार्को टेस्ट के साथ की सीटिंग जज की अध्यक्षता में निष्पक्ष जांच की मांग।
अंकिता भंडारी हत्याकांड: प्रभावशाली अभियुक्तों के कारण न्याय में बाधा, पारदर्शी व निष्पक्ष हो न्याय।
देश के महापुरुषों गांधी, नेहरू, अंबेडकर आदि पर तथ्यहीन आरोप लगाने वाली सांप्रदायिकता ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देगा “युवाग्नि” संगठन।