नेहा रौथाण
देहरादून। 11यूके बालिका वाहिनी तथा 29 यूके वाहिनी एनसीसी के 126 कैडेट्स ने देहरादून ग्रुुप के तहत डीबीएस (पीजी) कॉलेज में जालियांवाला बाग़ हत्याकांड के 102 साल पूरे होने पर स्मरणोत्सव अयोजित किया। 11 यूके बालिका वाहिनी के द्वारा बड़े जोश व उल्लास के साथ जलियांवाला बाग के उपलक्ष्य में भाषण व नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। भाषण में अपने वीर शहीदों को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा जलियांवाला बाग से जुड़ी हर एक पहलू की जानकारी दी। नाटक में जलियांवाला बाग के बारे अवगत कराया गया और लोगों को बताया गया कि आजादी के लिये कैसे हमारे देश के नौजवानों ने अपनी शहादत दी और जनरल डायर के मार्शल लॉ और उसके खिलाफ आवाज उठाई तथा अंग्रेजों से अपना देश आजाद कराने की मांग की। जिससे हमें देशभक्ति, बलिदान की भावना प्रकट हुई। मंत्री और पुलिस अधिकारी को कैलेंडर देकर जलियांवाला बाग हत्याकांड के बारे में जागरूक किया गया।
जलियांवाला बाग हत्याकांड की बरसी पर आज स्वच्छता पखवाड़ा के रूप में सफाई अभियान भी चलाया गया। कार्यक्रम ए. एन .ओ .डॉक्टर कैप्टन महिमा श्रीवास्तव की देखरेख में प्रस्तुत किया गया।
More Stories
हरिद्वार महापौर सीट पर दोबारा परचम लहराने के लिए कांग्रेस कॉरिडोर, महिला सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनायेगी मुख्य मुद्दे।
भाजपा के इस कद्दावर नेता ने थामा कांग्रेस का दामन। कांग्रेस के बढ़ते जनाधार से बौखलाई भाजपा: मुरली
श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों ने जयंती पर मालवीय जी को किया नमन।