Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

जिलाधिकारी ने जनपद में गरीब, बेसहारा, निराश्रित लोगों को ठंड के प्रकोप से बचाने के दिए निर्देश।

मनोज सैनी

हरिद्वार। जिलाधिकारी/अध्यक्ष जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण श्री धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता ने शनिवार को मेला नियंत्रण भवन (सीसीआर) में शीत ऋतु में शीत लहरी की तैयारी के सम्बन्ध में एक आवश्यक बैठक आयोजित हुई।

[yotuwp type=”videos” id=”dxin0fAlg9M” ]

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रमेंद्र डोभाल ने भी प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी ने बैठक में उप जिलाधिकारी हरिद्वार, रुड़की, लक्सर, भगवानपुर, नगर आयुक्त नगर निगम, हरिद्वार व रुड़की तथा पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि शीतकाल में घने कोहरे व धुंध के कारण ठण्ड के प्रकोप में निरन्तर वृद्धि हो रही है। शीतकाल के दौरान बेसहारा, निर्धन व गृहविहीन, निराश्रित व्यक्तियों को ठण्ड के प्रकोप से सुरक्षा व बचाव हेतु सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था करने, रैनबसेरा में मजदूरों एवं खुले स्थानों पर रात्रि विश्राम करने वाले व्यक्तियों की निरंतर निगरानी रखी जाये।

श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि शीतकाल के दौरान बेसहारा, निर्धन व गृहविहीन, निराश्रित व्यक्तियों को ठण्ड के प्रकोप से सुरक्षा व बचाव हेतु जिला प्रशासन द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाये जाने की व्यवस्था के साथ ही निःशुल्क कम्बल वितरण का कार्य निरंतर किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जहां पर भी जिस तरह की आवश्यकता हो, उस अनुसार निराश्रित व्यक्तियों को ठण्ड के प्रकोप से सुरक्षा व बचाव हेतु तुरंत निर्णय लिए जायें। जिलाधिकारी ने वर्तमान में नगर निगम तहसील व स्थानीय निकायों द्वारा संचालित रैनबसेरों में रात्रिकालीन व्यवस्था की अधिकारियों से जानकारी ली तो अधिकारियों ने बताया कि सभी जगह पर्याप्त व्यवस्था की गयी हैं। इस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि रैनबसेरों की क्षमता में और वृद्धि की जाये तथा जहां पर उचित हो फ्लाई ओवर के नीचे भी बेसहारा, निर्धन व गृहविहीन, निराश्रित व्यक्तियों को ठण्ड के प्रकोप से सुरक्षा व बचाव हेतु व्यवस्था की जाए। उन्होंने धार्मिक संगठनों से भी इस पुनीत कार्य में अपना पूरा सहयोग प्रदान करने की अपील की है।

श्री धीराज सिंह गर्ब्याल द्वारा शीतकालीन आपदा के मद्देनजर व्यवस्थाओं के नियमित मॉनिटरिंग हेतु जनपद के तहसील स्तर पर सम्बन्धित उप जिलाधिकारी, नगर पंचायत/नगर पालिका परिषद् क्षेत्रों से सम्बन्धित अधिशासी अधिकारी तथा नगर निगम हरिद्वार व रूड़की के नगर आयुक्तों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है, जो जनपद में शीतलहरी से कोई भी अप्रिय घटना न हो, इसका विशेष ध्यान रखेंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्य में कहीं पर भी ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस अवसर पर एसडीएम श्री अजय वीर सिंह, एसपी सिटी श्री स्वतंत्र कुमार सिंह, नगर निगम, नगर निकायों सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Share
error: Content is protected !!