
मनोज सैनी
हरिद्वार। हरिद्वार महापौर श्रीमती अनिता शर्मा ने जिलाधिकारी, हरिद्वार श्री विनय शंकर पांडेय से रोशनाबाद कार्यालय में पहुंचकर उनसे मुलाकात की। उन्होंने जिलाधिकारी से वार्ता कर अमृत योजना और अन्य विभागों की ओर से लापरवाही से किए गए कार्यों की लिखित शिकायत भी की है। मेयर ने जिलाधिकारी को बताया कि अमृत योजना के तहत शहरभर में बहुत ही लापरवाही से काम किए गए। जिससे शहर की जनता के सामने परेशानी खड़ी हो रही है। इसके साथ ही महापौर ने लोनिवि, हरिद्वार द्वारा कराये गए मानकों के विपरीत कार्यों की भी लिखित में शिकायत की है। महापौर ने जिलाधिकारी हरिद्वार से कहा कि लापरवाही व मानकों की विपरीत किये गये निर्माण कार्यों को सही करावाया जाए और सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी ने महापौर से कहा कि नगर निगम में शामिल नए क्षेत्रों में पानी की निकासी की समस्या के लिए जल्द डीपीआर तैयार कराई जाएगी। जल्द शासन से धन आवंटन होने पर कार्य कराए जाएंगे। कनखल चैक बाजार, शिवपुरा, विष्णुगार्डन, रविदास बस्ती, आर्यनगर, भीमगोड़ा क्षेत्रों में लोनिवि आदि विभागों की ओर से अनियमितता से कराए गए कार्य से हो रही जलभराव की समस्या का समाधान जल्द कराया जाएगा। डीएम ने अमृत योजना के तहत पहाड़ी बाजार कनखल व अन्य क्षेत्रों में नवनिर्मित नालों को योजनाबद्ध ढंग से न बनाए जाने के कारण पैदा हुई जलभराव की समस्या के निस्तारण के लिए भी नालों का पुनर्निर्माण कराने का आश्वासन मेयर को दिया। इस दौरान मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा भी मौजूद रहे।
More Stories
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।
जनपद में शासकीय कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने किया एक तहसील कर्मचारी सस्पेंड।