Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया का अभिनव प्रयास: गरीब, निराश्रित व जरूरतमंदों के लिये निःशुल्क वस्त्र बैंक संचालन का बीडा उठाया

चमोली ब्यूरो
चमोली दीन दुखियों की सहायता करने की इच्छा हो तो तरीके कई निकल आते है। बस सोच होनी चाहिए। कोई गरीब, असहाय और जरूरतमंद व्यक्ति इस हाडकंपा देने वाली इस ठंड में बिना कपडों के रहने को मजबूर न रहे इसके लिए जिला प्रशासन चमोली ने निःशुल्क वस्त्र बैंक संचालन का बीडा उठाया है। जिसका लाभ अब जरूरतंदों को मिलने लगा है। इस वस्त्र बैंक से गरीब, जरूरतमंद एवं निराश्रित लोगों को निःशुल्क वस्त्र बांटे जा रहे है।

 

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के अभिनव प्रयासों से पिछले दो सालों से जिला मुख्यालय स्थित आपातकालीन परिचालन केन्द्र में ‘‘निःशुल्क वस्त्र बैंक’’ का सफल संचालन हो रहा है। जिसके माध्यम से जरूरमंद लोगों को निःशुल्क वस्त्र देकर उन तक मदद पहुॅचायी जा रही है। इस वस्त्र बैंक में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित जिले में तमाम आला अधिकारी समय समय पर वस्त्र खरीद कर दान कर रहे है। हाल ही में जिलाधिकारी ने वस्त्र बैंक के लिए स्वयं खरीददारी कर 15 जेन्ट्स, लेडीज तथा बच्चों के स्वाइटर, 12 जोड़ी लेडीज व जेन्ट्स जुराफ आदि गरम कपडे दान किए। मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे, मुख्य कोषाधिकारी डा0 तंजीम अली एवं अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार चन्याल ने भी यहाॅ पर पैट, कमीज, टोपी, मफलर, स्वाइटर, जैकेट आदि गरम कपडे दान किए है। यहाॅ पर कोई भी व्यक्ति/संस्था जो वस्त्र दान करना चाहते है वह भी जमा करा सकते है तथा इस वस्त्र बैंक के माध्यम से दान का पुण्य अर्जित कर सकते है।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों, कार्मिकों एवं जनता से भी अपील की है कि वे जिले में संचालित इस निःशुल्क वस्त्र बैंक के बारे में गरीब, जरूरतंद दीन दुखियों को जानकारी देकर उनकी सहायता करें और निस्वार्थ मानव सेवा के इस पावन कार्य का पुण्य अर्जित करें। अपने आसपास या राह चलते हुए अगर कोई गरीब, जरूरतमंद दीन दुखी मिले तो जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र के दूरभाष नंबर 01372-251437 या मोबाइल नंबर 9068187120 पर संपर्क कर ऐसे लोगों तक सहायता पहुॅचाने में मदद करें। गरीब असहाय व्यक्ति स्वयं भी जिला मुख्यालय स्थित आपातकालीन परिचान केन्द्र स्थित निःशुल्क वस्त्र बैंक से वस्त्र ले सकते है।

Share
error: Content is protected !!