Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

जूना अखाड़ा के पंच परमेश्वरों के पांडे वाला पहुंचने पर पंचायती धड़े की ओर से किया गया भव्य स्वागत

सुनील मिश्रा
हरिद्वार। श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के पंच परमेश्वरों एवं उनके सहयोगी किन्नर अखाड़ा का आज देर शाम ज्वालापुर के पांडे वाला स्थित रघुनाथ मंदिर परिसर में नगर प्रवेश करने पर तीर्थ पुरोहितों के पंचायती धड़े की ओर से सभी रमता पंचों का फूल मालाओं के साथ उनका माल्यार्पण करते हुए भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया। अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार जूना अखाड़े के पंच परमेश्वरों श्री महंत रमता पंच भल्ला गिरी 13 मढ़ी, श्री महंत आनंदपुरी 16 मढ़ी, श्री महंत रमण गिरी 14 मढी, श्री महंत सुरेशानंद सरस्वती 4 मढी, अष्ट कौशल श्री महंत श्री भारद्वाज गिरी, श्री महंत शरद भारती, श्री महंत चेतन गिरी, श्री महंत महेंद्र पुरी की अगुवाई में सभी रमता पंच पूरी शानो शौकत, बैंड बाजो के साथ कांगड़ी ग्राम से पैदल नगर भ्रमण करते हुए देर रात्रि पांडे वाला रघुनाथ मंदिर परिसर में पहुंचे। जहां पर उनका पंचायती धड़े की ओर से फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत करते हुए सम्मान किया गया।

इस दौरान बड़ी संख्या में नागा सन्यासी नगर प्रवेश यात्रा में शामिल रहे। वह इससे पूर्व जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्री महंत हरी गिरी महाराज एवं सभापति प्रेम गिरी महाराज एवं अखाड़े के श्री महंतों ने पूजनीय रमता पंचों का नगर प्रवेश यात्रा से पूर्व स्वागत करते हुए शुभ मुहूर्त में पूजा अर्चना कर कांगड़ी ग्राम से यात्रा का शुभारंभ किया। इस दौरान मेला पुलिस प्रशासन की ओर से वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने यात्रा में शामिल सभी पूजनीय रमता पंचों का फूल मालाओं के साथ स्वागत करते हुए उनका सम्मान किया। इस दौरान रमता पंचों की टोली के पांडे वाला पहुंचने पर पंचायती धड़े के पदाधिकारियों एवं वहां पर उपस्थित क्षेत्रीय नागरिकों ने संतो के ऊपर पुष्पों की वर्षा करते हुए संतों का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। इस दौरान स्वागत करने वालों में गंगा सभा के सभापति कृष्ण कुमार ठेकेदार, अध्यक्ष प्रदीप झा, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, धड़े के अध्यक्ष महेश तुम्बडिया, मंत्री उमाशंकर वशिष्ठ, मेला संयोजक निर्मल गोस्वामी, कोषाध्यक्ष सचिन कौशिक, नगर निगम की मेयर अनीता शर्मा, पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, मेयर पति अशोक शर्मा, विपुल मिश्राटे, सौरभ सिखोला, सुधीश श्रोत्रिय, श्रीकांत वशिष्ठ, डॉक्टर शिव कुमार भगत, योगेश्वर वशिष्ठ, श्री राम सरदार, प्रदीप निगाहें, पंडित करुणेश मिश्रा, हरि ओम जयवाल, ओम प्रकाश एडवोकेट, रमाकांत मौलाटीए, दीपक बागडोलीये, विजय प्रधान, अनिल कौशिक, अंकुर पालीवाल आदि सैकड़ों पुरोहित लोग उपस्थित रहे।

Share
error: Content is protected !!