
क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। जेवरातों को चमकाने के बहाने दो टप्पेबाज एक महिला से दो सोने के कंगन और एक अगूंठी लेकर फरार हो गये। पीडिता ने घटना की जानकारी आसपास के लोगों को देते हुए पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीडिता से घटना की जानकारी लेने के बाद टप्पेबाजों की तलाश शुरू कर दी लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस ने पीडिता के भाई की तहरीर पर दो अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए उनकी शिनाख्त कर तलाश शुरू कर दी है। कनखल प्रभारी निरीक्षक मुकेश सिंह चैहान ने बताया कि मंगलवार की सुबह दो युवक सन्यास रोड कनखल निवासी प्रेमलता शर्मा पत्नी स्व. डाॅ. शरद चंद शर्मा के घर पहुंचे। जिन्होंने महिला को सोने-चांदी के जेवरात चमकाने की बात कही। महिला ने युवकों के झांसे में आकर दो सोने के कंगन और एक सोने की अंगूठी युवकों के हवाले कर दी। बताया जा रहा हैं कि युवकों ने महिला के जेवरात एक डिब्बे में रखे पाउडर में रखते हुए महिला से गर्म पानी लाने को कहा। महिला युवकों पर विश्वास कर घर के भीतर गर्म पानी लेे गयी, तभी दोनों युवक मौका पाकर वहां से जेवरात लेकर फरार हो गये। महिला के लौटने पर जब दोनों युवकों वहां नहीं दिखे तो मामला समझते देर नहीं लगी कि उसको दोनों युवकों ने ठग लिया है। पीडिता ने आसपास के लोगों को घटना की जानकारी देते हुए पुलिस को सूचित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीडिता से मामले की जानकारी लेने के बाद दोनों युवकों की काफी तलाश की मगर कोई सुराग नहीं लग सका। पीडिता ने घटना की जानकारी अपने भाई आनंद शर्मा को दी। जिसने मौके पर पहुंचकर बहन से घटना की जानकारी ली। पीडिता के भाई आनंद शर्मा पुत्र महानंद शर्मा निवासी हरिलोक काॅलोनी ज्वालापुर हरिद्वार ने अज्ञात दोनों युवकों के खिलाफ कनखल पुलिस को तहरीर दी पुलिस ने तहरीर के आधर पर अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए टप्पेबाजों की शिनाख्त के प्रयास करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है।
More Stories
बच्चा चोर गिरोह का भांडाफोड़: सो रही मां के बगल से चुरा ले गई थी 03 माह का बच्चा, 4,90,000 में हुआ था सौदा।
परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान, काटे 100 दुपहिया वाहनों के चालान।
महानगर कांग्रेस ने किया “वोट चोर – गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत।