Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

ज्वालापुर के व्यापारियों ने गंगा प्रदूषण के खिलाफ नारेबाजी करते हुए किया प्रदर्शन

सुनील मिश्रा
हरिद्वार। शहर व्यापार मंडल ने आज ज्वालापुर में सामूहिक रूप से एकत्रित होकर गंगा प्रदूषण के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। शनिवार को शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर के अध्यक्ष विपिन गुप्ता व महामंत्री विक्की तनेजा के नेतृत्व में तमाम व्यापारियों ने कटहरा बाजार मे बीचोंबीच सिविर लाइन चोक होने के कारण फैली गंदगी व अव्यवस्था के विरोध में गंगा प्रदूषण नियंत्रण विभाग के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी की तथा बिगड़ी अव्यवस्था पर आपत्ति जताई।इस मौके पर विभाग के खिलाफ अपना आक्रोश प्रकट करते हुए
शहर अध्यक्ष विपिन गुप्ता ने कहा कि सुबह जब 10 बजे बाजार खुला और व्यापारी अपनी अपनी दुकानों पर आये तब एक सिविर का चैम्बर बाजार के बीचोंबीच चोक हो रहा था और उस चैम्बर से गंदगी पूरे बाज़ारों व दुकानों मे फैल रही थी। व्यापारियों ने इसकी सूचना तुरंत विभाग के अवर अभियंता, अधिशासी अभियंता को फोटो के साथ दी गयी, परन्तु 1.30 बजे तक कोई विभाग की तरफ से कार्यवाही नहीं हुई।
महामंत्री विक्की तनेजा ने कहा कि एक ओर कुम्भ मेले के कार्य प्रगति पर है, कोरोना, बर्ड फ्लू, जैसी बीमारियों से बचाव के लिए सरकारे संघर्ष कर रही है, दूसरी तरफ ज्वालापुर शहर चारों ओर से उपेक्षा का शिकार है। न कोई जन प्रतिनिधि ज्वालापुर के लिए गंभीर है, न प्रशासन। ज्वालापुर सरकार को सर्वाधिक राजस्व जमा करवाने वाला व्यवसायिक नगर है, सभी जाति, वर्ण यहाँ निवास करते है। पूर्व वर्षों में कुम्भ के कार्यों मे 6-6 महीने सीवर कार्य ज्वालापुर में करवाये जाते थे, नाले तली तक साफ होते थे, बिजली का कार्य होता था, सड़के बनती थी, लेकिन इस बार कुम्भ के कार्यों से काफी हद तक ज्वालापुर नगर उपेक्षित है। तमाम नेता भी मूकदर्शक बने हुए हैं। इस दौरान
प्रदर्शन करने वालों मे आशीष मेहता, गौरव गोयल, अनिरुद्र मिश्रा, वासु मेहता, गौरव जैसिंह, लोकेश कुमार, शाहिद, राजीव चौहान, अमित गुप्ता, दानिश, नंदकिशोर, संदीप सांसरिया, पंकज वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Share
error: Content is protected !!