
मनोज सैनी
हरिद्वार। सत्यापन अभियान के तहत ज्वालापुर कोतवाली पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के कुल 305 किरायेदारों, बाहर से आने वाले फड़, ठेली लगाने वाले व मजदूरों के सत्यापन तथा पूर्व में मकान मालिकों द्वारा किरायेदारों का सत्यापन न करने पर 20 मकान मालिकों के 83 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालान किये गए।
बताते चलें कि वर्तमान में पुलिस मुख्यालय स्तर से चलाए जा रहे सत्यापन अभियान के अंतर्गत उत्तराखंड प्रदेश में सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में कोतवाली ज्वालापुर द्वारा टीम बनाकर थाना क्षेत्र मौहल्ला अहबाबनगर, मौहल्ला कडच्छ में सत्यापन की कार्रवाई की गई। सत्यापन के दौरान मौके पर 305 लोगों के सत्यापन किए गए तथा 20 मकान मालिकों द्वारा काफी समय से अपने किरायेदारों के सत्यापन ना कराने के कारण 83 उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत माननीय न्यायालय का चालान किया गया तथा लोगों को सत्यापन कराने हेतु जागरूक व निर्देशित किया गया।
More Stories
दीपावली से पूर्व पुलिस ने फर्जी मावा गिरोह का किया भंडाफोड़, पकड़ा 10 क्विंटल नकली मावा।
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।