
मनोज सैनी
हरिद्वार। ज्वालापुर रेल चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रवीण रावत के सीने में अचानक दर्द होने की शिकायत पर सिटी हॉस्पिटल हरिद्वार में भर्ती कराया गया है। 2015 बैच के तेजतर्रार रावत थाने के एक महत्वपूर्ण मामले में दबिश के सिलसिले में उत्तराखंड से बाहर गए थे एवं अपने अन्य साथियों के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जब हरिद्वार पहुंच ही रहे थे तो रास्ते में एकाएक सीने में दर्द की शिकायत पर आनन-फानन में कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्तर्गत सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
अभी कुछ समय पूर्व डीआईजी/एसएसपी हरिद्वार डॉ0 योगेंद्र सिंह रावत महोदय द्वारा आइसीयू में जाकर प्रवीण रावत का हालचाल जाना गया और इलाज कर रहे डॉक्टर से विस्तृत जानकारी लेते हुए इलाज में कोई कमी न रखने एवं एसआई प्रवीण को आवश्यक सावधानियां बरतने हेतु कहा।
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार व एएसपी/सीओ ज्वालापुर रेखा यादव द्वारा भी हास्पिटल जाकर प्रवीण का हालचाल जाना गया। डॉ0 एन के अग्रवाल के अनुसार “हॉर्ट में एक क्लाॅट जमा हो गया था अच्छा हुआ जो थोड़े समय बाद अपने आप हट गया अन्यथा कुछ भी हो सकता था। हम पूरा ध्यान रख रहे हैं फिलहाल मरीज की हालत में तेजी से सुधार है। एसएचओ ज्वालापुर आर.के. सकलानी द्वारा बताया गया कि श्री प्रवीण द्वारा अभी हाल में ज्वालापुर के बहुचर्चित “50 लाख फिरौती” मामले के खुलासे में भी अति महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया गया था।
More Stories
ऑपरेशन कालनेमी: नीलकंठ का चोला पहन सुभाष नगर, ज्वालापुर निवासी पॉक्सो का आरोपी गिरफ्तार।
11 अगस्त को होगा हिंदी पत्रकारिता द्विशताब्दी समारोह का आयोजन।
कांग्रेसजनों ने धराली हादसे पर जताया दुःख। कहा सरकार समय रहते अलर्ट होती तो लोगों को बचाया जा सकता था।