
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। श्री राम चौक सेवा समिति के तत्वाधान में जन-जन के आराध्य देव भगवान श्री राम जी की भव्य नवीन प्रतिमा का अनावरण पूजा प्राण प्रतिष्ठा समारोह का कार्यक्रम आज उत्सव के रूप में ज्वालापुर रेलवे पुलिस चौकी के सामने श्री राम चौक पर पूर्ण मंत्रोचार विधि विधान के साथ संपन्न हुआ। जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर श्री अवधेशानंद गिरी जी महाराज ने मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होते हुए भगवान राम की मंत्रोचार द्वारा स्थापित प्रतिमा का जय श्री राम के नारों एवं उदघोषों के बीच आज बुधवार को उन्होंने अनावरण किया।
इस मौके पर उपस्थित भारी जनसमूह को संबोधित करते हुए आचार्य महामंडलेश्वर श्री अवधेशानंद गिरी जी महाराज ने भगवान श्री राम की प्रतिमा को नमन करते हुए कहा इस समय पूरे भारतवर्ष की निगाहें हरिद्वार कुंभ नगरी पर बनी हुई है। उन्होंने कहा की हरि का अर्थ है हरि का द्वार। चारों धामों की यात्रा भी शुरुआत हरिद्वार हरि के द्वार से ही शुरू होती है। इस समय हमें संपूर्ण कुंभ नगरी हरिद्वार को साफ स्वच्छ स्वस्थ नगर एवं हरित नगर के रूप में बनाना होगा ताकि बाहर से आने वाले लोग यहां की पवित्रता एवं दिव्यता को यहां आकर आत्मसात करते हुए यहां से बाहर जाकर यहां की दिव्यता एवं पवित्रता का चारों ओर गुणगान कर सके। उन्होंने कहा कि पूर्व में हुए कुंभ के दौरान यूनेस्को ने हरिद्वार के कुंभ कार्य से प्रेरणा ली है। इस मौके पर आगे आचार्य श्री ने कहा कि भगवान श्री राम की यहां नवीन स्थापित प्रतिमा पुरुषार्थ की मुद्रा में है जिसको प्रणाम करते हुए लोगों को भगवान राम की दिव्यता का एहसास होगा। इस मौके पर आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी जी महाराज ने कुंभ मेले के अवसर पर मेले में कराई जा रही व्यवस्थाओं को लेकर कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत और अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह की भरपूर प्रशंसा करते हुए उनकी सराहना की।
इस अवसर पर महाराज श्री ने श्री राम चौक सेवा समिति के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उनके द्वारा कराए गए इस आयोजन कार्य की सराहना की। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने सुबह पूजा अनुष्ठान में भाग लेते हुए आयोजन कर्ताओं को इस भव्य कार्यक्रम की सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में जगन्नाथ धाम के परम अध्यक्ष लोकेश दास, निरंजनी अखाड़े के महंत रविंद्र पुरी महाराज के प्रतिनिधि राजेंद्र दास, कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत, अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह, राज्यमंत्री संजय सहगल, शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा, विधायक आदेश चौहान, सुरेश राठोर भाजपा जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह, कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि अनिल पुरी, वरिष्ठ भाजपा नेत्री अनु कक्कड़, समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा, वरिष्ठ भाजपा नेता विमल कुमार, गंगा सभा अध्यक्ष तन्मय वशिष्ठ विश्व, हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष नितिन गौतम, एसएमजेएन के प्राचार्य सुनील बत्रा, राजू ओबरॉय, श्रीराम अरोड़ा, चरणजीत पाहवा आदि कई राजनीतिज्ञ गणमान्य समाजसेवी लोग पार्षद जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल हुए। जिनको आयोजन कर्ताओं की ओर से मंच पर शॉल एवं प्रतीक चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ भाजपा नेता विमल कुमार द्वारा किया गया। इस दौरान कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री राम चौक सेवा समिति के अध्यक्ष राकेश मल्होत्रा महामंत्री ओमप्रकाश पाहवा कोषाध्यक्ष अनुराग गुप्ता आदि अनेक व्यापारियों का योगदान रहा।
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।