
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। ज्वालापुर के मोहल्ला दलालान में स्थानीय तीर्थ पुरोहित के यहा सांप के निकल जाने पर हड़कंप मच गया एवं लोग घर के बाहर इकट्ठा हो गए। इस दौरान सांप निकलने की सूचना तीर्थ पुरोहित ने तुरंत वन विभाग को दी, सूचना मिलते ही वन विभाग तुरंत सक्रिय हुआ एवं अपने विभागीय कर्मचारी को मौके पर सांप पकड़ने के लिए भेज दिया। काफी मशक्कत के बाद सांप को पकडा गया। वहीं सांप के पकड़े जाने पर स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्वालापुर के मोहल्ला दलालान निवासी तीर्थ पुरोहित पंडित सुधांशु शर्मा के यहां आज सुबह अचानक एक सांप निकल आया। सांप निकलने की सूचना आसपास के लोगों में तुरंत फैल गई तथा वहां पर सांप देखने वाले लोगों का जमघट लग गया। इस दौरान सांप निकलने की सूचना सुधांशु शर्मा ने तुरंत वन विभाग को दी, जिस पर सक्रियता दिखाते हुए वन विभाग ने अपने कर्मचारी संतान नेगी को तुरंत मौके पर भेजा। काफी मशक्कत के बाद संतान नेगी ने रेस्क्यू कर सांप को पड़ोसियों की छत से सुरक्षित पकडा। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली वही सांप पकड़े जाने के बाद सुधांशु शर्मा ने वन विभाग का आभार प्रकट किया।
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।