Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

ज्वालापुर में सड़कों पर बह रहा सरकारी विकास, स्थानीय लोगों में प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ आक्रोश

हरिद्वार ब्यूरो

हरिद्वार। त्यौहारों के सीजन में भी तीर्थनगरी हरिद्वार की उपनगरी ज्वालापुर वासी गन्दगी में जीने को मजबूर है। एक और जहां सरकार विकास के बड़े बड़े दावे और वादे करते हुए नहीं थकती वहीं दूसरी और धरातल पर विकास शून्य ही नजर आता है और यह हाल तब है जब हरिद्वार में कुम्भ के नाम पर करोड़ों रुपया पानी की तरह बहा जा रहा है। वैसे तो विकास के नाम पर पूरे हरिद्वार को खोदकर नरक बना दिया गया है लेकिन आज हम बात करते है ज्वालापुर के चौक बाज़ार पोस्ट ऑफ़िस की जहां आज थोड़ी सी बारिश में ही फिर से गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है जिससे लोगों का सड़क पर निकलना दूभर हो गया है।

इससे पहले भी स्थानीय निवासियों ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया था लेकिन न तो किसी जनप्रतिनिधि और न किसी अधिकारी के कान पर जूं तक भी नहीं रेंगी कर न ही किसी भी नेता और अधिकारी ने इस और ध्यान देने की जहमत उठाई है। भाई बहन के पावन पर्व भैयादूज पर सड़क पर बह रहे सरकारी विकास को लेकर स्थानीय लोगों में जिला प्रशासन के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के प्रति भारी आक्रोश है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार बस विकास के दावे कर रही है लेकिन विकास कागजी पन्नों के अतिरिक्त किसी को दिखाई नहीं दे रहा है।

Share
error: Content is protected !!