Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

झमाझम बारिश से पानी में गोते लगाती चली प्यारी सी धन्नो, देंखे वीडियो

मनोज सैनी
हरिद्वार। जनपद में हो रही भारी बारिश के बीच हर की पैड़ी पर एक अलग ही नजारा देखने को मिला। जब सड़क पर चलने वाली कार हर की पैड़ी में मां गंगा की गोद में इठलाती बलखाती सी नजर आ रही थी। विश्व प्रसिद्ध तीर्थ नगरी हरिद्वार में हर-की-पैड़ी में अचानक से हुए इस घटनाक्रम ने सभी को चौंका दिया जिस कारण कुछ ही मिनटों में नदी में तैरती कार के अनगिनत वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे। जल्द ही गंगा में तैरती हुई घटना का पता लगाया गया तो ज्ञात हुआ कि पानीपत हरियाणा से नरेंद्र अपने तीन साथियों के साथ अपनी इसी वैगन-आर कार से हरिद्वार आए थे जो होटल में रुके और कार खड़ी कर दी खड़खड़ी के उस स्थान पर जो सूखी नदी के नाम से प्रसिद्ध है। परंतु इस सूखी नदी में इतना पानी आएगा इन्होंने सोचा भी नहीं था।

इसी बीच भारी बारिश से मनसा देवी की पहाड़ियों की तरफ से अचानक आए पानी के सैलाब में इनकी वैगन-आर कार बह निकली जो हिचकोले खाते हुए कुछ किलोमीटर का सफर तय कर हर-की-पैड़ी भागीरथी बिंदु तक पहुंच गई और लोगों व मीडिया के कौतूहल का विषय बनी। गनीमत रही कि इस दौरान गाड़ी में कोई सवार नहीं था।
गाड़ी को स्थानीय गोताखोरों, क्षेत्रीय व भ्रमण हेतु आई जनता, हर-की-पैड़ी पुलिस तथा जल पुलिस की सहायता से बामुश्किल रस्सी की मदद से खींचतान कर किनारे लाकर मालवीय द्वीप पर रेलिंग लगी होने पर गाड़ी मालिक की उपस्थिति व सहमति से बांधा गया जिसको संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर मुख्य मार्ग पर लाया जाएगा।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!