![](https://apnelognews.com/wp-content/uploads/2022/09/Compress_20220921_201841_1302.jpg)
क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। एक महिला ने एक कम्पनी के स्वामी व प्रबंधक पर ट्रक बेचने के नाम पर धोखाधड़ी कर साढे चार लाख हड़पने का आरोप लगाया है। आरोप हैं कि पैसे वापस मांगने पर गाली गलोच करते हुए जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा कनखल में दर्ज कराया है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुट गयी है।
कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि श्रीमती नेहा बहल पत्नी सुमित बहल निवासी विष्णु गार्डन जगजीतपुर कनखल में तहरीर देते हुए कहा है कि उनको एक पुराने ट्रक की आवश्यकता थी। उनको किसी ने बताया कि वैष्णव इंफ्राटेक साईड पर पुराने ट्रक बेचने की जानकारी डाली गयी है। इस जानकारी पर उनके द्वारा उक्त साईट पर दिये गये मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क किया तो उनकी बात कम्पनी का स्वामी बताने वाले चन्द्र मोहन वैष्णव पुत्र बाबू लाल और उसके प्रबंधक सन्नी मौर्या निवासी शिवाजी नगर बरान राजस्थान सिटी राजस्थान से हुई। जिन्होंने ट्रक दिखाने के लिए उसे राजस्थान बुलाया। वह अपने पति सुमित बहल के साथ 5 जुलाई 21 को राजस्थान पहुंची। जहां पर चन्द्र मोहन वैष्णव और सन्नी मौर्या से मुलाकात हुई। उन्होंने उन्हें एक पुराना ट्रक दिखाया, जोकि उन्हें पंसद आ गया। ट्रक का सौदा 09 लाख 75 हजार रूपये में तय हुआ। जिसके एवज में उक्त दोनों लोगों ने उनसे ट्रक की पेशगी 05 लाख 50 हजार मांगी गयी और शेष राशि ट्रक डिलवरी के वक्त देना तय हुआ। उन्होंने दोनों की बातों पर यकीन कर साढे पांच लाख की रकम उनके बैंक खातों में डाल दी लेकिन उन्होंने ट्रक की डिलीवरी नहीं दी। जब भी ट्रक की डिलीवरी के लिए बोला गया तो वह टालते गये। जब उन्होंने अपनी दी हुई पेशगी मांगी तो उनके द्वारा तीन किश्तों में 99 हजार 9 सौ रूपये वापस की गयी और शेष राशि बाद में देने का भरोसा दिलाया लेकिन बार-बार फोन करने पर भी शेष राशि नहीं दी गयी तो उन्होने कानूनी कार्यवाही की बात कही गयी। आरोप हैं कि उक्त दोनों लोगों ने उनकी शेष राशि देने से साफ इंकार कर दिया और गाली गलोच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
More Stories
सिडकुल में होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गोरखधंधा, पुलिस ने छापा मार 3 महिलाओं सहित 7 को किया गिरफ्तार।
निकाय मतदाता सूचियों में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने सीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन। बीएलओ और सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ की कार्यवाही की मांग
जिलाधिकारी ने भेल में पेड़ गिरने से हुई दुर्घटना का लिया संज्ञान, मृतका के परिजनों को राहत कोष से मिलेंगे 4 लाख।