Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

डिस्क्वालिफाई प्रतिभागी से आयोजकों ने जताया अफसोस, प्रतिभागी अब नहीं करेगा कोई कानूनी कार्यवाही

मनोज सैनी
हरिद्वार। कुछ दिनों पूर्व पाराशर एजूकेशनल फाउंडेशन द्वारा गांव सुभाषगढ़ में प्रशासन की बिना अनुमति के साईकिल रेस का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रथम स्थान पर आये प्रतिभागी जतिन सैनी को आयोजकों ने डिस्क्वालिफाई कर दिया था जिस कारण प्रतिभागी जतिन सैनी, आयोजकों द्वारा दिये गए निर्णय से काफी आहत हुआ था और उसने आयोजकों के खिलाफ मीडिया में बयान देने के अलावा साइकिल रेस करवाने वाले आयोजकों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी थी। मगर अब आयोजकों ने प्रतिभागी जतिन सैनी से पुनः वार्ता कर अपने द्वारा किये उक्त कृत्य पर अफसोस जाहिर किया है। जिससे जतिन सैनी भी सहमत हो गया है और उसने आयोजकों के खिलाफ कोई भी कानूनी कार्यवाही नहीं करने का भरोसा दिलाया है और उसे अब आयोजकों से कोई नाराजगी नहीं है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!