
मनोज सैनी
हरिद्वार। कुछ दिनों पूर्व पाराशर एजूकेशनल फाउंडेशन द्वारा गांव सुभाषगढ़ में प्रशासन की बिना अनुमति के साईकिल रेस का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रथम स्थान पर आये प्रतिभागी जतिन सैनी को आयोजकों ने डिस्क्वालिफाई कर दिया था जिस कारण प्रतिभागी जतिन सैनी, आयोजकों द्वारा दिये गए निर्णय से काफी आहत हुआ था और उसने आयोजकों के खिलाफ मीडिया में बयान देने के अलावा साइकिल रेस करवाने वाले आयोजकों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी थी। मगर अब आयोजकों ने प्रतिभागी जतिन सैनी से पुनः वार्ता कर अपने द्वारा किये उक्त कृत्य पर अफसोस जाहिर किया है। जिससे जतिन सैनी भी सहमत हो गया है और उसने आयोजकों के खिलाफ कोई भी कानूनी कार्यवाही नहीं करने का भरोसा दिलाया है और उसे अब आयोजकों से कोई नाराजगी नहीं है।
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।