
ब्यूरो
हरिद्वार। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में 748 वोटर में से 667 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।मतगणना आज सुबह से शुरू कर शाम तक परिणाम घोषित किया जाएगा। इससे पूर्व मतदान के दिन चुनाव में धांधली होने का आरोप लगाते हुए प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया। जिसपर चुनाव पर्यवेक्षक के हस्तक्षेप करने के बाद चुनाव अधिकारियों ने मतदान स्थगित कर दिया है।
सोमवार को रोशनाबाद स्थित कचहरी परिसर में साढ़े दस बजे मतदान केंद्र पर मतदान करने के लिए वोटरों का जमावड़ा लगने लगा था। चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। दोपहर करीब दो बजे तक 370 मतदाताओं ने अपने मताधिकार कर चुके थे। शाम चार बजे तक कुल 667 मतदाताओं अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। चुनाव अधिकारी विजय शरीर, सतीश चौधरी, पवन चौहान, योगेश शर्मा, विनोद चंद्रा व राव फरमान अली ने सभी प्रत्याशियों को मतदान केंद्र पर बुलाकर उनके सामने मतपेटी सील करने की कार्यवाही पूरी की।
इससे पूर्व बीते माह 26 अप्रैल को मतदान केंद्र पर धांधली करने का आरोप लगाते हुए कई प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया था।जिसके बाद चुनाव अधिकारियों की संस्तुति पर चुनाव पर्यवेक्षक स्टेट बार कौंसिल उत्तराखंड सदस्य अर्जुन भंडारी व राकेश गुप्ता ने चुनाव निरस्त कर दिया था।
प्रत्याशी व समर्थको में भारी उत्साह
काफी इंतजार करने के बाद डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव तय हुए थे। बीते शनिवार को नामांकन पत्र जमा व नामांकन पत्रों की जांच हुई थी। तय कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को वार्षिक चुनाव के लिए मतदान शुरू किया गया। सुबह से ही प्रत्याशियों व उनके समर्थकों के साथ वोटरों में भी भारी उत्साह नजर आया।प्रत्येक प्रत्याशी व उसके समर्थक अपने अपने पक्ष में वोटरों से मतदान करने की अपील कर रहे थे।
सोमवार को सुबह से ही शांतिपूर्ण व सुचारू रूप से मतदान संपन्न कराने के लिए पुलिस बल तैनात हो गया था। कचहरी परिसर के मुख्य द्वार के साथ ही मतदान केंद्र पर पुलिस बल तैनात रहा।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।