Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

डीएम ने दिए बिडला पुल से लेकर वाल्मीकि चौक तक के रोड चौड़ीकरण का डिजाइन तैयार करने के निर्देश

ब्यूरो
हरिद्वार। जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष एचआरडीए श्री विनय शंकर पाण्डेय ने शुक्रवार को बिड़ला पुल से वाल्मीकि चौक तक का रोड चौड़ीकरण की दृष्टि से निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने इस मौके पर अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे सभी पहलुओं पर विचार करते हुए बिडला पुल से लेकर वाल्मीकि चौक तक के रोड चौड़ीकरण की डिजायन तैयार करना सुनिश्चित करें।

श्री विनय शंकर पांडेय ने पूर्व में दिये निर्देश के क्रम में बिड़ला पुल के दोनों ओर विकसित हो रहे पार्कों का भी जायजा लिया तथा बताया कि इनका निर्माण एक सप्ताह में हो जायेगा। जिलाधिकारी नेे कहा कि हरिद्वार विश्व में धार्मिक व सांस्कृतिक नगरी के रूप में जाना जाता है तथा यहां देश-विदेश से श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में श्रद्धालु हरिद्वार से अपने मस्तिष्क में अच्छी छवि लेकर जायें, यही हमारा निरन्तर प्रयास है।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम पूरण सिंह राणा, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण श्री सुरेश तोमर, हार्टीकल्चर आफिसर एचआरडीए श्री ए0आर0 जोशी, ए0ई0 एचआरडीए श्री पंकज पाठक सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Share
error: Content is protected !!