
गंगा सभा के पदाधिकारियों ने गंगा जली एवं रुद्राक्ष माला भेंट कर डीजीपी का किया स्वागत अभिनंदन
सुनील मिश्रा।
हरिद्वार। उत्तराखंड के नवनियुक्त डीजीपी अशोक कुमार ने आज देर शाम हरिद्वार हर की पैड़ी ब्रह्मकुंड पहुंचकर मां गंगाजी की आरती पूजा अर्चना में भाग लिया। 1989 बेच के आईपीएस अधिकारी अशोक कुमार ने कल ही सोमवार को नए डीजीपी का पदभार ग्रहण किया था। उत्तराखंड के नए डीजीपी बनने के बाद आज सर्वप्रथम उन्होंने देर शाम अपने पूरे परिवार सहित मां गंगा के दरबार में उपस्थित होकर श्री गंगा सभा के तत्वाधान में मां गंगा जी का मंत्रोचार पूजन दुग्ध अभिषेक करते हुए गंगा जी की पूजा आरती का कार्य संपन्न किया।
इस दौरान आरती में उनके साथ उनकी माता जी उनकी धर्मपत्नी एवं उनके पुत्र उपस्थित रहे। इस मौके पर नवनियुक्त डीजीपी अशोक कुमार ने पत्रकारों से कहा कि उनकी पूजनीय माता एवं उनकी स्वयं की पहली दिली इच्छा थी की डीजीपी का पदभार संभालने के तुरंत बाद सर्वप्रथम मां गंगा जी की आरती पूजन दर्शन करें। उन्होंने कहा की गंगा जी ने उन्हें बहुत कुछ दिया है। उन्हें जिंदगी में जो भी कुछ मिला है वह सब मां गंगा की कृपा से ही प्राप्त हुआ है। आरती पूजन के पश्चात नए डीजीपी का श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों ने फूल माला अर्पण कर उनका स्वागत किया। गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने नए डीजीपी को गंगा जली एवं प्रसाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस दौरान स्वागत मंत्री सिद्धार्थ चक्रपाणि, घाट सचिव वीरेंद्र कौशिक, देवेंद्र पटवर, उज्जवल पंडित, आशीष मारवाड़ी, शैलेश मोहन, शिवांश झा आदि पुरोहित लोग उपस्थित रहे। इस दौरान नए डीजीपी के हरिद्वार आगमन पर पुलिस प्रशासन की ओर से हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबूदई, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय सभी सीओ एवं सीओ सदर सभी थानों के चौकी इंचार्ज उपस्थित रहे।
More Stories
कल निरंजनी अखाड़े में होगी सभी अखाड़ों की बैठक, घोषित की जायेंगी 2027 के अर्धकुंभ मेले की तिथियां।
हरिद्वार की अधिष्ठात्री मायादेवी की पूजा-अर्चना व हवन के साथ ही अर्धकुंभ मेले व पवित्र छड़ी यात्रा की तैयारियां हुई शुरू।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में “लेट्स टॉक” अभियान के अंतर्गत विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह पर विशेष कार्यक्रम आयोजित।