Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

तमंचे व जिंदा कारतूस के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

मनोज सैनी
भगवानपुर। थाना भगवानपुर में मंजूर हसन पुत्र पीरु हसन नि0 सिकन्दरपुर, भैंसवाल ने तहरीर देते हुए बताया की गाँव सिकन्दरपुर के सहजान, नफिस पुत्रगण अबरार, जुबैर पुत्र मुर्सलीन उर्फ लोधा, आसिफ पुत्र असलम व अफजाल उर्फ टूरी पुत्र इकबाल समस्त निवासी ग्राम सिकन्दरपुर भैसवाल थाना भगवानपुर हरिद्वार द्वारा अवैध हथियार लहराते हुए फायरिंग कि थी, जिससे गाँव के लोगों में भय उत्पन्न हो गया।

तहरीर के आधार पर थाना भगवानपुर में मुकदमा 378/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। मुकदमा पंजीकृत होने के बाद अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया तथा घटनास्थल से सीसीटीवी फुटैज संकलन किया गया जिससे कई महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस टीम को प्राप्त हुई। परिणाम स्वरुप 4 मई को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर सैनी धर्मकांटे के सामने गागलहेडी रोड भगवानपुर से अभियुक्त शहजान पुत्र अबरार, नफीस पुत्र अबरार निवासी सिकन्दरपुर भैंसवाल हरिद्वार को एक तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। अभियुक्तों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में अमरजीत सिंह (प्रभारी निरीक्षक) थाना भगवानपुर, उ0नि0 आशीष शर्मा (प्रभारी चौकी कालीनदी) थाना भगवानपुर, का0 गीतम सिंह थाना भगवानपुर, ललित यादव, सुधीर चौधरी थाना भगवानपुर, का0 चालक लाल सिंह थाना भगवानपुर शामिल थे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!