मनोज सैनी
हरिद्वार। हरिद्वार में आज खबरों के मामले में मीडिया व राजनीति करने वाले राजनेताओं के लिये व्यस्तता भरा दिन रहा। एक और जहाँ प्रदेश के वर्तमान मुखिया टीएसआर कुम्भ निर्माण कार्यों का जायजा लेने हरिद्वार के दौरे पर थे वहीं दूसरी और सूबे के पूर्व मुखिया कुम्भ बजट बढ़ाने को लेकर मौन उपवास पर थे। लेकिन जब सूबे के दो दिग्गज हरिद्वार में हो और मीडिया को कोई मसाला न मिले ये असम्भव है।
सूबे के वर्तमान मुखिया टीएसआर से जब मीडिया ने सूबे के पूर्व मुखिया के मौन उपवास पर सवाल दागा तो उन्होंने कहा कि हरीश रावत बाहर से कुछ है और अंदर से कुछ हैं। सच ये है कि जो पाप हरीश रावत ने किये उन पापों का प्रायश्चित कर रहे है इसीलिये मां गंगा की शरण में आएं है। माँ गंगा उन्हें माफ करे।
इस पर हरदा कहां चुप रहने वाले थे सो उन्होंने भी तिरदा के वार पर पलटवार करते हुए कहा कि कुम्भ कार्यो के नाम पर त्रिवेंद्र सरकार कुम्भ क्षेत्र में कुछ रंग रोगई, कुछ खुदाई कुछ, ठुकाई और माल बनाई का कार्य कर रही है। साथ ही हरदा ने वर्तमान मुख्यमंत्री पर कुंभ मेले के कार्यों के नाम पर माल इकट्ठा करने जैसे आरोप भी लगाए।
बताते चलें कि हरदा टीएसआर पर वार करने के लिये कोई भी मौका नहीं चूक रहे हैं। आज जब टीएसआर कुम्भ कार्यों की समीक्षा करने आये थे तो हरदा भी कुम्भ बजट बढ़ाये जाने को लेकर गंगा किनारे उपवास पर बैठ गए।

More Stories
डॉ हरक सिंह रावत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की 14 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली महारैली की समीक्षा।
एसआईआर (SIR)की तैयारियों को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की समीक्षा। कहा बीएलए अपने क्षेत्र के मतदाताओं से संपर्क, समन्वय और संवाद स्थापित करें।
14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली “वोट चोर-गद्दी छोड़” महारैली में भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता करेंगे कूच।