
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। समस्त तीर्थ पुरोहित समाज की ओर से आज शनिवार को पारस्परिक सौहार्द एवं पारंपरिक सनातन त्योहारों का निर्वहन करते हुए खिचड़ी भोज खट्टा का बडा आयोजन किया गया। ज्वालापुर पांडे वाला स्थित श्री रघुनाथ मंदिर परिसर में आयोजित खिचड़ी खट्टा भोज कार्यक्रम में बड़ी संख्या में तीर्थ पुरोहितों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया विदित हो कि कार्तिक माह दीपावली पर्व के उपरांत पड़ने वाले प्रथम शनिवार एवं द्वितीय शनिवार को खिचड़ी खट्टा भोज कार्यक्रम की प्राचीन परंपरा पूर्व से चली आ रही है जिसके तहत आज प्रथम शनिवार को समस्त तीर्थ पुरोहित समाज की ओर से ज्वालापुर पांडे वाला स्थित रघुनाथ मंदिर परिसर में भोज का आयोजन किया गया। जिसमें पंचपुरी में निवास करने वाले समस्त तीर्थ पुरोहितों ने सामूहिक रूप से एकत्रित होकर प्रसाद ग्रहण किया। वहीं इससे पूर्व श्री रघुनाथ मंदिर में विधिवत भगवान श्री राम की पूजा अर्चना कर आंवले के पेड़ की पूजा की गई तत्पश्चात प्रसाद भोज का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर प्रसाद ग्रहण करने वालों में श्री गंगा सभा के सभापति कृष्ण कुमार ठेकेदार, अध्यक्ष प्रदीप झा, पूर्व अध्यक्ष अशोक त्रिपाठी, पूर्व महामंत्री वीरेंद्र श्रीकुंज, पूर्व महामंत्री राम कुमार मिश्रा, अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री श्रीकांत वशिष्ठ, पं जगदीश अत्री, नंदकिशोर सरैया, रमेश सिखोला, जितेंद्र विद्याकुल, मनीष कांकर के महिंद्र लिब्वारेडी, भूपेंद्र पटवर गोपाल प्रधान, महेश तुम बढ़िया, उपेंदर ठेकेदार, मनोज कौशिक, एडवोकेट प्रतीक मिश्र पुरी, अखिलेश शर्मा, गोविंद, वैभव शिवपुरी, सुरेंद्र सिकोला, अविक्षित रमन, प्रदीप जगता एडवोकेट, त्रिलोकचंद ठंडी के पंडित, उमा शंकर वशिष्ठ, सचिन कौशिक, अनिल कौशिक, सुधीश श्रोत्रिय, विपुल मिश्रोटे, उमेश कौशिक, विनोद शिवपुरी, सौरभ सिखोला, प्रदीप निगारे, निर्मल गोस्वामी, सेवाराम मिश्रा, नितिन कौशिक, संजीव विद्याकुल, मनोज पच भैया, रमन वशिष्ठ, मोहित, लच्छीराम के अनुज झा सहित बड़ी संख्या में तीर्थ पुरोहितों ने प्रसाद ग्रहण किया। वहीं दूसरी ओर सुरेश्वरी देवी मंदिर प्रबंधक कमेटी की ओर से भी आज खिचड़ी खट्टा भोज का आयोजन किया गया। जिसमें पुरोहितों ने प्रसाद ग्रहण किया। बता दें कि हर की पैड़ी की प्रबंध कारिणी संस्था श्री गंगा सभा के नए चुनाव होने हैं। वही वर्तमान पदाधिकारियों का कार्यकाल कुछ माह का ही शेष रह गया है। नियमानुसार अनुसार श्री गंगा सभा के नये चुनाव 15 जनवरी 2023 तक संपन्न होने हैं। इसी के साथ ही गंगा सभा के चुनाव की सरगर्मियां भी आज से तेज शुरू हो गई है। आने वाले दिनों में बैठकों का दौर शुरू हो जाएगा।
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।