मनोज सैनी
हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जमालपुर कला के दयाल एंक्लेव कॉलोनी में वर्षा जल निकासी की व्यवस्था ना होने से घरों में पानी भर गया है।
[yotuwp type=”videos” id=”XfpTNEHQQl4″ ]
जिससे उनके घरों में रखा लाखों का सामान खराब हो गया है और लोग घरों में पानी भरने से अपने घरों में ही कैद हो गए है। इतना ही नहीं इस क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति भी सुबह से ही ठप पड़ी है जिस कारण लोगों को पीने का पानी भी नसीब नहीं हो रहा है।

More Stories
अंकिता भंडारी हत्याकांड प्रकरण: कांग्रेस ने नार्को टेस्ट के साथ की सीटिंग जज की अध्यक्षता में निष्पक्ष जांच की मांग।
अंकिता भंडारी हत्याकांड: प्रभावशाली अभियुक्तों के कारण न्याय में बाधा, पारदर्शी व निष्पक्ष हो न्याय।
देश के महापुरुषों गांधी, नेहरू, अंबेडकर आदि पर तथ्यहीन आरोप लगाने वाली सांप्रदायिकता ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देगा “युवाग्नि” संगठन।