हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव, पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने दल बदलु नेताओं की वापसी को लेकर एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधा है। सोशल मीडिया पर लिखते हुए हरीश रावत ने दल बदलू बनाम रूठे हुए की बहस को आगे ले जाते हुए लिखा है कि जो कांग्रेसी नेता भाजपा में चले गए थे अब भाजपा उन्हें दल बदलू कहकर या फिर रूठे हुए बताकर कांग्रेस उन्हें ले जा सकती है और उनसे हमारा पीछा छुड़ा सकती है।
आपको बताते चलें कि पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के नेतृत्व में उत्तराखण्ड की हरीश रावत सरकार को गिराने के उद्देश्य से कुछ तत्कालीन कांग्रेस सरकार के मंत्री और विधायक जिसमें हरक सिंह रावत, सुबोध उनियाल, यशपाल आर्य, कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, उमेश शर्मा, प्रदीप बत्रा आदि प्रमुख थे भाजपा में चले गए थे। चूंकि अब अति महत्वकांक्षा के चलते भाजपा में उनके मनसूबे कामयाब नहीं हो रहे है इसलिये अब पुनः वे कांग्रेस में अपनी वापसी चाहते है। दल बदलुओं की कांग्रेस में वापसी की अटकलों को लेकर उत्तराखण्ड में कांग्रेस के नेटक सीधे सीधे दो धड़ों में बंटते नजर आ रहे हैं। जिसमें एक धड़ा उन दलबदलु नेताओं की वापसी चाहता है तो दूसरा धड़ा उनकी कांग्रेस में वापसी का विरोध कर रहा है। इस बीच हरीश रावत भी गाहे बगाहे दल बदलू नेताओं की कांग्रेस में वापसी को लेकर अपना विरोध जता चुके हैं। इसी के मद्दे नजर वे भाजपा और दल बदलू नेताओं की कांग्रेस में वापसी का समर्थन करने वाले नेताओं पर कटाक्ष भी करते रहते हैं। हरीश रावत लिखते हैं कि जो दल बदलू नेता भाजपा में चले गए थे अब भाजपा भी उनसे अपना पल्ला झाड़ना चाहती है और वे दल बदलू नेता भी किसी न किसी बहाने अपनी कांग्रेस में वापसी चाहते हैं इसके लिये वे भाजपाई मंदिरों में जाकर उनकी वापसी की प्रार्थना भी कर रहे हैं। इतना ही नहीं हरीश रावत ने लिखा कि भाजपा के नेतृत्व को मालूम हो गया है कि इन दल बदलू नेताओं वाले क्षेत्र में इस बार भाजपा की हार निश्चित है। इसलिये इनका कांग्रेस में जाना जरूरी है जहां ओर इनकी कुछ सेवा टहल वे कांग्रेसी करेंगे जो इनकी वापसी का समर्थन करेंगे।
More Stories
कारिडोर हटाओ हरिद्वार बचाओ: 1 दिसम्बर को विशाल मशाल जुलूस निकलेगी कांग्रेस। जनांदोलन कर भाजपा सरकार को बेनकाब करेगी कांग्रेस: मुरली
जनकल्याण समारोह में निशुल्क चिकित्सा शिविर से 3700 से अधिक लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ।
आल इंडिया ब्राह्मण फैडरेशन के 40वें स्थापना पर बैठक का आयोजन। विकसित समाज के लिए महिलाओं का भूमिका महत्वपूर्ण: शर्मा