
मनोज सैनी
हरिद्वार। अभी हाल ही में ज्वालापुर निवासी कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री पूनम भगत की पुत्रवधू यशिका ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या के ली थी। जिसमें पुत्रवधु के मायकेवालों ने कांग्रेस नेत्री व उनके बेटों व रिश्तेदारों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करवाया है। कल कुम्भ नगरी के स्थानीय लोगों ने भारी संख्या में यशिका के हत्यारों को फांसी की मांग करते हुए कैंडल मार्च भी निकाला था और कांग्रेस नेत्री पूनम भगत के फोटो को लेकर कड़ी कार्यवाही की मांग भी कर रहे थे। लोगों में कांग्रेस नेत्री के प्रति भारी आक्रोश भी देखने को मिला था। इसी को मद्देनजर रखते हुए
उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने पार्टी की प्रदेश सचिव पूनम भगत पर लगे आरोपों के दृष्टिगत उनकी पार्टी सदस्यता को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।
प्रदेश प्रवक्ता डॉ आरपी रतूड़ी ने बताया कि पूनम भगत पर लगे आरोपों तथा पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के परिपेक्ष में पार्टी नेतृत्व द्वारा तत्काल प्रभाव से उनकी सदस्यता निलम्बित करने का निर्णय लिया गया है।
More Stories
मोटरसाइकिल को मॉडिफाइड कर खतरनाक स्टंटबाजी कर सोशल मीडिया पर फैमस होने का सपना सिडकुल पुलिस ने किया पूरा, माफ़ी मंगवाने के साथ 2 बाइक की सीज।
पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम: पुलिस लाइन रोशनाबाद में शहीद जवानों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि।
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।