
मनोज सैनी
देहरादून। उत्तराखण्ड से आज एक बेहद दुखद खबर आयी है। गंगोत्री से भाजपा विधायक गोपाल सिंह रावत का लंबी बीमारी के बाद देहरादून के गोविंद अस्पताल में निधन हो गया है। गोपाल रावत की निधन से प्रदेश भाजपा में शोक की लहर छा गई है। विधायक गोपाल रावत पिछले लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। अपना इलाज के लिए मुंबई भी गए थे। वो बीते दिसम्बर महीने से कैंसर से जूझ रहे थे। उन्होंने गोविन्द अस्पताल में आखिरी सांस ली। उनके आकस्मिक निधन पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने गहरा शोक जताया है। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने गंगोत्री विधायक के निधन को उत्तराखंड के लिए अपूरणीय क्षति बताया है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज हमने राजनीति एवं समाज की सेवा में अग्रणी रहने वाले एक धरोहर को खो दिया है। आपको बता दें कि गोपाल सिंह रावत गंगोत्री विधानसभा सीट से दो बार के विधायक रह चुके हैं। प्रदेश के बड़े नेताओं ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है तथा शोक संतप्त परिवारजनों को इस दु:ख की इस घड़ी में धैर्य प्रदान करने की कामना की है।
More Stories
सिडकुल स्थित एचएमटी ग्रांड होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिलाएं और 3 युवक गिरफ्तार।
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।
सैनी आश्रम, ज्वालापुर प्रकरण में नया अपडेट। कूट रचित दस्तावेज और षडयंत्र के तहत समाज के चंद जयचन्दों ने रजिस्टर्ड करवायी “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” नाम की नई संस्था।