
ब्यूरो
चमोली। कोतवाली चमोली पुलिस को सूचना मिली की छेत्रपाल और चमोली के बीच वाहन संख्या DL-5CS-7007 (फॉर्च्यूनर) सड़क से लगभग 300 मीटर नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें 06 लोग सवार थे, सूचना पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक चमोली तत्काल पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस, एसडीआरएफ व स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों का रेस्क्यू कर 108 की सहायता से जिला चिकित्सालय गोपेश्वर भेजा गया।
घायलों द्वारा बताया गया की वे लोग नोएडा के रहने वाले हैं और बद्रीनाथ के दर्शन कर वापस लौट रहे थे। 3 घायलों हरेंद्र नागर पुत्र मांगेराम, निवासी झुनपुरा सेक्टर 11 नोएडा, उम्र 30 वर्ष, सुशील अवाना पुत्र स्व0 धर्मवीर अवाना, निवासी झुनपुरा सेक्टर 11 नोएडा, उम्र 27 वर्ष, अक्षित चौहान पुत्र श्री प्रताप सिंह, निवासी सदरपुर सेक्टर 46 नोएडा, उम्र 26 वर्ष का जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में इलाज चल रहा जबकि तीन व्यक्तियों दीपक, निवासी अटा गांव, सेक्टर 27 नोएडा, उम्र 27 वर्ष, अरविंद, निवासी कुलसैर कालोनी सेक्टर 82, उम्र 26 वर्ष, संदीप तोमर पुत्र श्री सुबोध तोमर, निवासी झुनपुरा सेक्टर 11 नोएडा की मृत्यु हो गई है।
More Stories
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।
जनपद में शासकीय कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने किया एक तहसील कर्मचारी सस्पेंड।