
क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र में किशोरी से दुष्कर्म के बाद हत्या मामले का एक आरोपी जमानत के बाद न्यायालय में उपस्थित न होने पर जारी एनबीडब्ल्यू वांरट पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि वर्ष 2020 में नगर कोतवाली क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में पुलिस ने रामतीरथ यादव, राजीव और गम्भीर चंद उर्फ गौरव पुत्र प्रभुदयाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। न्यायालय द्वारा विचारण के दौरान आरोपी गम्भीर चन्द उर्फ गौरव निवासी 127 न्यू हरिद्वार, ज्वालापुर को जमानत पर रिहा किया गया था। जोकि माननीय न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहा था, जिसके खिलाफ माननीय न्यायालय द्वारा एनबीडब्ल्यू जारी किया गया। जिसके अनुपालन में कोतवाली नगर पुलिस टीम ने आरोपी गम्भीर उर्फ गौरव को आज रानीपुर मोड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का मेडिकल कराते हुए उसको न्यायालय में पेश किया गया।
More Stories
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।
जनपद में शासकीय कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने किया एक तहसील कर्मचारी सस्पेंड।