मनोज सैनी
हरिद्वार। व्यक्ति इतिहास की किताबें पढ़कर ही देश- विदेश के इतिहास बीके बारे में जानता है। इतिहास में कई ऐसे महापुरुष हुए हैं जो अपनी योग्यता, क्षमता व अपने द्वारा किये गए कार्यों को लेकर प्रसिद्ध हुए हैं। मगर उत्तराखण्ड के नव नियुक्त मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत अपने अजब गजब भाषणों को लेकर आजकल इलक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया व प्रिंट मीडिया में सुर्खियां बटोर रहे हैं।
अभी तीरथ सिंह रावत को उत्तराखण्ड का मुख्यमंत्री बने एक पखवाड़ा भी नहीं हुआ है जिस तेजी के साथ वे अपने अजब गजब बयानों व गूढ़ ज्ञान को लेकर मशहूर हो रहे हैं शायद ही इतिहास में कोई मुख्यमंत्री इतना मशहूर हुआ हो। मुख्यमंत्री बनने से पहले भी वे अनेकों बार अजब गजब बयान देते थे मगर तब उन्हें कोई ज्यादा तवज्जों नहीं देता था, मगर भाजपा आलाकमान ने जब से उत्तराखंड में पुराने टीएसआर को हटाकर नया टीएसआर को सत्ता सौंपी तभी से नये टीएसआर अपने बयानों को लेकर मीडिया में छाए हुए है।
मुख्यमंत्री बनते ही तीरथ सिंह रावत ने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना भगवान राम और कृष्ण से करके भाजपा आलाकमान के प्रति अपनी चाटुकारिता का परिचय दे दिया था। उसके बाद महिलाओं के पहनावे को लेकर महिलाओं के प्रति अपनी सोच को दर्शा दिया था जिस कारण बाद में उन्होंने अपने इस बयान को लेकर माफी भी मांगी थी। अब ताजा मामला उनके गूढ़ ज्ञान को लेकर दिए गये भाषण का चल रहा है जिसमें वे भारत की गुलामी पर भाषण पेल रहे हैं। बतौर तीरथ सिंह रावत भारत को ग्रेट ब्रिटेन की जगह अमेरिका का गुलाम बता रहे हैं। इतना ही नहीं वे लॉक डाउन के दौरान की बातों पर भी अजब गजब बयान दे रहे हैं।
मुख्यमंत्री के अजब गजब बयान व गूढ़ ज्ञान को लेकर सोशल मीडिया पर चटकारे लेने वालों की बाढ़ आ गई है। हरिद्वार के वरिष्ठ पत्रकार रतन मणि डोभाल अपने फेसबुक पेज पर लिख रहे हैं कि गलती तीरथ भाई की नहीं है
वह जिस संगठन से आते हैं। वह तो अंग्रेजों के साथ रहा है। उसके लोग मुखबिरी करते थे। महारानी विक्टोरिया को नेकर पलटन सैल्यूट मारती थी। अब वह भारत को अमेरिका का गुलाम बना रहे हैं। नमस्ते ट्रंप याद है ना। नमस्ते ट्रंप जी
आपने नहीं बताया तो क्या हुआ। हमें पता चल ही गया कि हम अमेरिका के गुलाम थे। बेवकूफ भारतीय अंग्रेजों का गुलाम समझते आ रहे थे।
भला हो तीरथ भाई का।
समाजसेवी व कांग्रेस नेत्री वंदना गुप्ता ने लिखा है कि उतराखण्ड में नया कार्टून हर दूसरे दिन बढ़िया मनोरंजन कर रहा है बीजेपी में कार्टूनो की कमी नही है एक से बढ़कर एक है। ये क्या हो गया।
जाने कौन सा नशा करता है।
यार मेरा बस मोदी से वफ़ा करता है।
ये तो एक कदम आगे है पीछे वाले से …
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ दाजु का एक और धमाका आप भी सुनिये 🤣😂🤣।
सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के इस प्रकार के भाषणों और गूढ़ ज्ञान पर लाखों लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने तो उनके ज्ञान पर भी सवाल उठा दिया है।
भाकियू के संजीव सैनी लिखते है कि अमेरिका ने हम पर किया 200 सालों तक राज- तीरथ सिंह रावत मुख्यमंत्री उत्तराखंड एक से बढ़ कर एक नायब हीरे है भाजपा में ?
उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री की इस प्रकार के अजब गजब बयानों को लेकर प्रदेश की जनता का कहना है कि तीरथ सिंह रावत प्रदेश की सरकार चलाने नहीं बल्कि उत्तराखण्ड की जनता के साथ साथ देशवासियों का मनोरंजन करने के लिये भाजपा आलाकमान ने सत्ता पर बैठाया है।
More Stories
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।
हरिद्वार में 8-10 मार्च को होगी एनयूजे (आई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, आदेश त्यागी को दी मुख्य संयोजक की जिम्मेदारी।