
चालान काटने वाली मित्र पुलिस को नहीं मालूम कि इलेक्ट्रिक गाड़ियों का चालान नहीं हो सकता।
मनोज सैनी
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर के अंदर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये मास्क न पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने व हेलमेट न पहनने वालों के खिलाफ उत्तराखण्ड की ज्वालापुर पुलिस ने चालान काटने का दरबार सजाया है। जिसमें खबर लिखे जाने तक प्राप्त सूचना के अनुसार लगभग 150 लोगों का चालान काटा गया। दिलचस्प बात यह है कि चालान काटने के दरम्यान पुलिसकर्मी खुद ही सोशल डिस्टेंसिंग कक पालन नहीं कर रहे है और तो और चालान काटने वाले पुलिस कर्मियों को ये तक जानकारी नहीं है कि इलेक्ट्रिक वाहनों का चालान नहीं काटा जा सकता।
जब हमें मालूम हुआ कि ज्वालापुर कोतवाली में चालान काटने वालों के साथ मित्र पुलिस अभद्र व्यवहार व कोतवाली में बंद करने की धमकी से रही है तो हम तुरन्त इसकी जानकारी लेने के लिये जब कोतवाली ज्वालापुर गए तो पाया कि चालान काटने में तैनात पुलिसकर्मी वास्तव में लोगों से अभद्र व्यवहार करते पाए गए इतना ही नहीं उन्हें थाने में बंद करने तक कि धमकी दी जा रही है। ऐसे ही एक व्यक्ति तस्लीम पुत्र हासिम का मामला देखने को मिला जब वह अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी से जा रहा था तभी कोतवाली के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया जब उसने रोकने का कारण पूछा तो उसे कुछ नहीं बताया गया जबकि उसने मास्क पहन रखा था। जब तस्लीम ने चालान काटने वाले पुलिस कर्मी मुज्जफर बेग और एस एस असवाल से रोकने व चालान कटवाने का कारण पूछा तो दोनों उससे अभद्र व्यवहार करते देखे गए इतना ही नहीं उक्त पुलिस कर्मियों ने उसे थाने में बंद करने की धमकी दी और साथ ही कहा कि जब तुम कोतवाली में आ ही गये हो तो अब कुछ न कुछ देना पड़ेगा। तस्लीम उनके समाने गिड़गिड़ाता रहा लेकिन उक्त पुलिसकर्मियों ने उनकी एक न सुनी। कोतवाली के अंदर बैठे पुलिस कर्मियों और तस्लीम के बीच का कुछ घटनाक्रम हमने अपने मोबाईल में कैद कर लिया। इस बीच हमें भी हेलमेट न होने के कारण रोका और हमने चुपचाप अपना हेलमेट का चालान कटवा लिया। चालान कटवाने के बाद हमने चालान काट रहे पुलिस कर्मी मुज्जफर बेग को बताया कि हम प्रेस से हैं तो वह हड़बड़ा गए और हमसे कहने लगे कि आपने पहले क्यों नहीं बताया। हमने कहा कि यदि आपको पहले बताते तो उक्त घटनाक्रम को नहीं देख पाते। इस पर पुलिसकर्मी मुज्जफर बेग ने हमसे कहा कि आप बनाई गई वीडियो को डिलीट कर दें। और एक अच्छी सी दूसरी वीडियो बना लें। इस पर हमने उन्हें कहा कि आप हमें थोड़े ही बताएंगे कि हमें कौन सी वीडियो बनानी है और कौन सी नहीं।
दूसरी दिलचस्प बात ये है कि चालान काटने वाले पुलिसकर्मी चालान पर चालान की धनराशि भी नहीं लिख रहे है। जब उन्हें मालूम चला कि हम प्रेस से हैं तो चालान काटने वाले पुलिस कर्मी मुज्जफर बेग ने बाहर आकर हमारे चालान पर चालान की धनराशि भरी। सरकार व जिला प्रशासन एक तरफ जहां लोगों को जागरूक करने के लिये हर मुमकिन कोशिश कर रहे है वहीं दूसरी और उत्तराखण्ड की मित्र पुलिस कही जाने वाली ज्वालापुर पुलिस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग व हेलमेट के नाम पर उगाही और जनता से अभद्र व्यवहार के साथ उन्हें थाने में बंद करने तक की धमकी दे रहे हैं। चालान काटते समय देखने में आया कि पुलिसकर्मी लोगों से ऐसे व्यवहार कर रहे हैं जैसे उन्होंने कोई बहुत बड़ा जुर्म कर दिया है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]
More Stories
सीएम धामी ने कांवड़ मेले की तैयारियों हेतु उच्चाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक।
कांवड़ यात्रा 2025: सफाई व्यवस्था की प्रभावी निगरानी के लिए नगर निगम ने प्रारंभ की ड्रोन सेवाएं।
सपा कार्यालय पर मनाया सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन।