इंसानों के बीच दुश्मनी होना आम हैं, जो उनके बात-व्यवहार की वजह से होती है लेकिन आपने देखा होगा कि कुछ जानवरों के बीच भी कट्टर दुश्मनी होती है जो खुद कुदरत ने बनाकर भेजी है। इसमें मोर और सांप, चूहे और बिल्ली की दुश्मनी मशहूर हैं। वहीं सांप और नेवले के बीच भी दुश्मनी होती है। आपने भी कभी न कभी इनको आपस में लड़ते हुए देखा होगा।
[yotuwp type=”videos” id=”RYGJMSGOn80″ ]
सांप और नेवले की लड़ाई में कभी सांप बाजी मार ले जाता है तो कभी नेवला भारी पड़ता है। हालांकि, ज्यादातर सांप नेवले के आगे अधिक देर तक टिक नहीं पाता है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं की नेवला किस प्रकार सांप पर हमला करता है और सांप अपने आप का बचाव कैसे कर रहा है। सांप और नेवले की लड़ाई देखने के बाद सभी के मन में ये सवाल जरूर आता है कि आखिर इन दोनों के बीच किस बात की दुश्मनी है।

More Stories
सनातन धर्मियों की सरकार, सनातन पर ही कर रही वार। धार्मिक स्थलों को अवैध रूप से कब्जा करने का कर रही प्रयास।
एक्सप्रेस वे पर महिला के साथ सेक्स करते दिखा भाजपा नेता, वीडियो वायरल होते ही इंटरनेट पर मचा धमाल, वीडियो देखकर हो जाएंगे शर्मिंदा।
मोदी सरकार ने आम आदमी को दिया महंगाई का तगड़ा झटका: 50 रुपए महंगी हुई रसोई गैस, पेट्रोल डीजल पर भी बढ़ाई एक्साइज ड्यूटी।