Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

देवभूमि हॉस्पिटल के स्वामी और पड़ोसी विवाद में क्रॉस मुकदमा दर्ज। पुलिस का दावा निष्पक्ष जांच के बाद की जायेगी कानूनी कार्यवाही।

क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। न्यू हरिद्वार कॉलोनी में पिछले दिनों देवभूमि हॉस्पिटल के स्वामी और पड़ोसी के बीच हुए विवाद में ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने अब क्रॉस मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूरे घटनाक्रम की सीसीटीवी फुटेज पहले से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। पुलिस का दावा है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए कार्रवाई की जाएगी। कोतवाली ज्वालापुर में सतीश कुमार दत्ता द्वारा दी गई तहरीर में बताया की उनका मकान देवभूमि हॉस्पिटल के सामने है। आरोप हैं कि हॉस्पिटल का पार्टनर सुशील शर्मा उसके साथ रंजिश रखता हैं और जान बूझकर हॉस्पिटल का कचरा उसके मकान के सामने डालकर गंदगी की जाती है। साथ ही उसके मकान के सामने उनका हॉस्पिटल स्टॉफ के लोग अश्लीलता से पेशाब करते है। जिसके सम्बंध में उनके द्वारा कई बार समझाया जा चुका है लेकिन नहीं मानने पर उनके द्वारा उनके हॉस्पिटल की शिकायत सम्बंधित विभाग से की गई थी। जिससे बौखलाकर वह चिड गये। आरोप हैं कि 11 अप्रैल 23 की रात करीब 11 बजे हॉस्पिटल का गार्ड बेशर्मी से अश्लीलता पूर्वक नशे की हालत में उसके मकान के सामने पेशाब कर रहा था। जिसका उसके द्वारा विरोध किया गया, आवाज सुनकर सुशील शर्मा व उसके हॉस्पिटल का स्टॉफ के कई लोग बाहर आये और उसके साथ गाली गलोच करते हुए मारपीट करने लगे। इनके तेवर देखकर वह घर के भीतर चले गये। आरोप हैं कि करीब साढे ग्यारह बजे फिर सुशील शर्मा, साजन सैनी, पंकज यादव और सचिन बेनिवाल समेत अन्य अज्ञात लोगों के साथ गाली गलोच करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए घर में घुस आये और उसके बेटे समरित दत्ता व मेहमानों के साथ मारपीट करने लगे। जब उनके द्वारा बीच बचाव किया गया तो उन्होंने उसके साथ भी मारपीट की। मारपीट की पूरी घटना उनके घर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। आरोप है कि गाली-गलौज करते हुए उन्हें हत्या की धमकी भी दी गई।

दूसरी तरफ सुशील शर्मा ने भी पड़ोसी एसके दत्ता समेत दो लोगों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मामले की जांच कर रहे है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!