![](https://apnelognews.com/wp-content/uploads/2022/07/Compress_20220727_155725_5372-1024x683.jpg)
क्राइम ब्यूरो
कोटद्वार। देवर के साथ अवैध संबंधों के कारण महिला अपने पति की हत्या करने के बाद फरार हो गई। महिला के देवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दिल दहला देने वाली यह घटना उत्तराखंड में पौड़ी जिले के कोटद्वार अंतर्गत काशीरामपुर मल्ला की है। महिला को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम यूपी के जनपद बिजनौर भेजी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला काशीरामपुर मल्ला निवासी रिंकू (38) पेंटर का कार्य करता था। पिछले चार वर्षों से वह मोहल्ला काशीरामपुर मल्ला में अपने छोटे भाई ओमकुमार, पत्नी दीक्षा व दो बच्चों के साथ किराए के कमरे में रहता था। रिंकू की पत्नी पिछले कुछ दिनों से दोनों बच्चों को लेकर अपने मायके जनपद बिजनौर के अंतर्गत ग्राम परमावाला (टांडा माइदास) गई हुई थी। आसपड़ोस के लोगों के मुताबिक, सोमवार को वह अपने देवर ओमकुमार के साथ कमरे में आई, जहां उसका रिंकू के साथ झगड़ा हो गया। शाम को ओमकुमार व दीक्षा कमरे में ताला लगाकर कहीं चले गए। पड़ोसियों ने दोनों को जाते हुए देख लिया। इस बीच, पड़ोसियों ने जब रात को कमरे में ताला लगा होने के बावजूद कूलर चलता देखा तो उन्हें शक हो गया और उन्होंने ओमकुमार को फोन कर कूलर बंद करने को कहा। पहले तो ओमकुमार टालमटोल करता रहा लेकिन बाद में वह कमरे में आ गया। पड़ोसी ओमकुमार के साथ कमरे के भीतर पहुंचे, जहां उन्होंने बिस्तर पर रिंकू का शव पड़ा देखा। इस पर उन्होंने घटना की सूचना रिंकू के पिता जनपद बिजनौर के नहटौर थाना क्षेत्र के ग्राम खेडी नट निवासी दयाराम के साथ ही पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। साथ ही ओमकुमार को भी हिरासत में ले लिया। मंगलवार को दयाराम ने दीक्षा व ओमकुमार पर अपने पुत्र की हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी। ओमकुमार से हुई पूछताछ के आधार पर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि करीब ढाई माह पूर्व ओमकुमार व दीक्षा के बीच अवैध संबंध बन गए, जिसके बाद दीक्षा व रिंकू में विवाद बढ़ने लगा व दीक्षा अपने मायके चली गई। सोमवार को जब वह वापस आई तो दीक्षा व रिंकू में पुन: झगड़ा हुआ। झगड़े के दौरान रिंकू ने ओमकुमार को लात मारी। ओमकुमार ने उसका पैर पकड़ दिया और रिंकू जमीन पर गिर पड़ा। उसके बेहोश होने पर दीक्षा ने बेहोश रिंकू के मुंह पर तकिया रखकर उसकी हत्या कर दी।
More Stories
सिडकुल में होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गोरखधंधा, पुलिस ने छापा मार 3 महिलाओं सहित 7 को किया गिरफ्तार।
निकाय मतदाता सूचियों में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने सीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन। बीएलओ और सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ की कार्यवाही की मांग
जिलाधिकारी ने भेल में पेड़ गिरने से हुई दुर्घटना का लिया संज्ञान, मृतका के परिजनों को राहत कोष से मिलेंगे 4 लाख।