
क्राइम ब्यूरो
काशीपुर। देह व्यापार में संलिप्त फरार होटल संचालक को कुंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसकी पत्नी की तलाश की जा रही है। पाठकों को बताते चलें कि काशीपुर क्षेत्र के होटल पैराडाइज में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की प्रभारी बसंती आर्य के नेतृत्व में 14 मई को छापा मारकर देह व्यापार में लिप्त 7 युवक व 8 युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ने के साथ होटल के कमरों से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की थी। छापेमारी के दौरान होटल मालिक वेदप्रकाश चौहान पुत्र स्व. रघुनंदन चौहान पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर पत्नी के साथ फरार हो गया था।
पकड़े गए युवक व युवतियों के खिलाफ थाना कुंडा में मुकदमा दर्ज किया गया था। देह व्यापार में लिप्त पकड़े गए युवक युवतियों से पूछताछ में सामने आया कि देह व्यापार का धंधा होटल मालिक वेद प्रकाश चौहान व उसकी पत्नी के संरक्षण में चल रहा था। जिसके बाद पुलिस ने होटल मालिक वेद प्रकाश चौहान व उसकी पत्नी के खिलाफ भी विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया था। देह व्यापार को संरक्षण देने के मामले में फरार चल रहे होटल पैराडाइज के स्वामी वेद प्रकाश चौहान को कुंडा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर क्षत्रिय नगर, सरवर खेड़ा से गिरफ्तार कर लिया है तथा पूछताछ करने के बाद मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी ने बताया कि जल्द ही वेद प्रकाश चौहान की पत्नी को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
More Stories
पुलिस टीम ने आज सुबह 40 कर्मचारियों/मजदूरों और 12 वाहन चालकों का किया रेस्क्यू।
तहसील दिवस: 40 समस्याओं में से 17 का मौके पर ही निस्तारण।
नदियों/तालाबों का जलस्तर बढ़ा, प्रशासन सतर्क