ब्यूरो
हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में सोमवार की रात मामूली सी बात ने साम्प्रदायिक रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच में जमकर लाठी-डंडे चले, पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर लाठियां फटकार कर मारपीट कर रहे दोनों पक्षों के लोगों को अलग किया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भेजा गया। तनाव की स्थिति को देखकर ही रात में ही गांव में पुलिस के अलावा पीएसी तैनात कर दी गई। पुलिस के आला अधिकारियों ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर दोनों पक्षों के जिम्मेदार लोगों से स्थिति को सामान्य बनाने की अपील की। साथ ही चेतावनी दी कि किसी ने सौहार्द पूर्ण माहौल को खराब करने की कोशिश की तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच करने के बाद गिरफ्तारी की जाएगी। सिडकुल थाना अंतर्गत ग्राम रोशनाबाद में रहने वाले परिवार के यहां शोक सभा रखी गई थी। शोक सभा में शामिल होने रिश्तेदार लोग बाहर से आए हुए थे। रात को वाहन अंडे की ठेली लगाने वाले युवक से टकरा गया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। बाद में मामला निपट गया। कुछ समय बाद ही एक पक्ष के लोग लाठी-डंडे लेकर दूसरे पक्ष को मारने के लिए आ गए। इसी बात ने तूल पकड़ लिया और माहौल ने संप्रदायिक झगड़े का रूप ले लिया। दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चलने लगे, एक दूसरे पर पथराव किया गया। करीब आधे घंटे तक ग्राम रोशनाबाद में अफरा तफरी की स्थिति मची रही। किसी ग्रामीण की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची और मारपीट कर रहे लोगों को तितर-बितर किया। सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने घटना की जानकारी आला अधिकारियों को अवगत कराई। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सीओ सदर हेमेंद्र सिंह नेगी आसपास थाना क्षेत्रों की फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी लेकर स्थिति का जायजा लेते हुए गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस फोर्स के अलावा पीएसी को भी तैनात किया गया। मारपीट की घटना में आधा दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं जिन्हें अस्पताल में भेजा गया। पुलिस आला अधिकारियों ने रात में ही गांव के दोनों पक्षों के जिम्मेदार लोगों को बुलाकर समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रण में किया। पुलिस व पीएसी क्षेत्र में गश्त कर रही थी। आला अधिकारियों ने अधीनस्थों को माहौल खराब करने के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है। एक पक्ष की ओर से इस्लाम पुत्र हनीफ ने तहरीर देकर तीन लोगों को नामजद करते हुए 10-15 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया है। जबकि दूसरे पक्ष की ओर से राजवती पत्नी हरेंद्र पाल ने तहरीर देकर इरफान समेत पांच लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
More Stories
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।
हरिद्वार में 8-10 मार्च को होगी एनयूजे (आई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, आदेश त्यागी को दी मुख्य संयोजक की जिम्मेदारी।