तीर्थ पुरोहितों ने कहा मंत्री मदन कौशिक माँ गंगा जी का सम्मान नहीं कर सकते वो शहर के लोगों की क्या सम्मान करेंगे?
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। तीर्थ पुरोहितों के द्वारा स्कैप चैनल के शासनादेश को वापस लेने की माँग को लेकर चल रहा धरना आज छप्पनवें दिन में प्रवेश कर गया है। आज उपवास पर सुनील चाकलान व सुशील दत्त चाकलान रहे। आज पुरोहित समाज ने एक माह बाद माँ गंगा जी के आगमन पर माँ गंगा जी का दुग्धाभिषेक पुष्प अर्पित कर स्वागत वंदन किया। पुरोहितों द्वारा आज धरना स्थल पर ही गोवर्धन पूजा भी की गई। भगवान श्री कृष्ण को छप्पन भोग लगा कर अन्नकूट पर्व मनाया गया। इस मौके पर सौरभ सिखौला ने कहा बड़ा ही दुर्भाग्य का विषय है जो विधायक मंत्री साढ़े तीन वर्षों से शासनादेश वापस लेने के लिए आश्वासन दे रहे थे वही आज छप्पन दिनों से पुरोहित माँ गंगा जी के सम्मान के लिए धरने पर हैं और एक बार भी शहर विधायक व प्रदेश में मंत्री मदन कौशिक जी ने इस और ध्यान नहीं दिया है। समाज व शहर समझ चुका है के मंत्री जी के लिए मन में माँ गंगा के लिए क्या स्थान है जो माँ गंगा जी का सम्मान नहीं कर सकते वो शहर के लोगों की क्या सम्मान करेंगे? कुम्भ मेले के लिए जो इतने बड़े स्तर पर तैयारी चल रही है वे किस लिए चल रही हैं कुम्भ कहाँ होगा माँ गंगा जी के तट पर या स्कैप चैनल के तट पर? ये हम सभी को विचार करना चाहिए। आज धरना स्थल पर अनिल कौशिक, सुनील चाकलान, सुशील दत्त चाकलान, सौरभ सिखौला, हिमांशु वशिष्ठ, अभिषेक वशिष्ठ, संजीव चाकलान, प्रदीप नीगारे, कन्हैया सिखौला, विशु कौशिक, वासुदेव लूतीये, उमेश लूतीये, उमाशंकर वशिष्ठ, मदन गोपाल, संजय शर्मा , आकाश पंचौली, राकेश विधयाकुल, अभिषेक श्रीकुंज, नवीन पचभैय्या आदि पुरोहित मौजूद रहे।

More Stories
हर की पैड़ी पर लड़ने वाली महिलाओं का पुलिस ने किया चालान, दी सख्त हिदायत। देखें वीडियो
आश मौहम्मद हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा: प्रेमिका के मंगेतर ने अपने भाई के साथ मिलकर दिया था वारदात को अंजाम।
देवभूमि रजत उत्सव उतराखण्ड: रोड़ी बेलवाला पार्किंग में 30 अक्टूबर से 01 नम्बर 2025 तक अयोजित होगें विभिन्न कार्यक्रम, मुख्यमंत्री धामी करेंगे प्रतिभाग।