
मनोज सैनी
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार के सिडकुल थानांतर्गत क्षेत्र में रिश्तों को कलंकित करते हुए एक व्यक्ति पर अपनी पुत्रवधु से चाकू की नोक पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिडकुल क्षेत्र निवासी एक महिला ने कोर्ट के आदेश पर सिड़कुल थाने में तहरीर देकर अपने ससुर पर चाकू की नोक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने तहरीर में कहा हैं कि उसकी शादी एक दशक से पहले हुई थी। शादी के 6 साल बाद से ही उसके ससुर गलत निगाह रखते थे। समाज की लोक लज्जा के कारण ससुर की इस हरकत को किसी को नहीं बता सकी लेकिन 16 अगस्त की रात को उसके पति की अनुपस्थिति में कमरे में घुसकर चाकू की नोक पर बच्चों को जान से मारने की धमकी देते हुए दुष्कर्म किया।
आरोपी ससुर के इस घिनौनी हरकत की शिकायत दर्ज कराने के लिए सिडकुल थाना पुलिस के पास गई, लेकिन पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी और थाने से वापस भगा दिया। पीड़िता ने मामले की शिकायत न्याय के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। कोर्ट ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए सिडकुल थाना पुलिस को पीड़िता की तहरीर पर आरोपी ससुर राजू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। कोर्ट के आदेश के बाद सिडकुल थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सिडकुल एसओ लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।