
वासु राजपूत
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में बुधवार को मां दुर्गा अष्टमी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। लोगों ने मंदिरों में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करते हुए घरों में कन्याओं का भोजन करवाया। श्रद्धालुओं ने कंजकों को हलवा-पुड़ी, खीर छोले का प्रसाद खिलाते हुए उपहार भी दिए। हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर, चण्डी देवी मंदिर, माया देवी मंदिर, सुरेश्वरी देवी मंदिर, शीतला माता मंदिर सहित विभिन मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।
मंदिरों के बाहर प्रसाद व चुनरी की दुकानों पर भी भीड़ रही। मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भक्तों ने ज्योति लेकर प्रसाद श्रृंगार की वस्तुएं मां के चरणों में अर्पित की, साथ ही आरती कर सदा आशीर्वाद बनाए रखने की प्रार्थना की। अष्टमी की पूजा करने वाले भक्तों ने नवरात्र का व्रत खोल प्रसाद ग्रहण किया। वहीं घरों में मीठे व्यंजन भी बनाए गए। मनसा देवी मंदिर के पुजारी पंडित गणेश शर्मा ने बताया कि दुर्गा अष्टमी का त्यौहार भक्तों ने उत्साह के साथ मनाया। सुबह चार बजे से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ शुरू हो गई थी, जो सुबह नौ बजे तक रही। इसके बाद भक्तों ने घरों में जाकर माता की पूजा करते हुए प्रसाद तैयार किया और कन्याओं का पूजन करते हुए भोजन करवाया। उन्होंने बताया कि नवरात्र पर्व का विशेष महत्व है। नवरात्र में मां की भक्ति करने वाले भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार को नवमी का त्यौहार मनाया जाएगा।
More Stories
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।
जनपद में शासकीय कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने किया एक तहसील कर्मचारी सस्पेंड।