
क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने राह चलते लोगो से अश्लील हरकते व इशारे करती 4 महिलाओं को हरिद्वार रेलवे स्टेशन गेट से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपी महिलाओं के खिलाफ धारा 294 में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
हरिद्वार कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि कुछ महिलाएं हरिद्वार रेलवे स्टेशन व बस अड्डे पर आते जाते लोगो से अश्लील हरकतें कर रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 4 महिलाओं चन्दना विश्वास पत्नी तपन विश्वास निवासी गांव श्यामनगर, पीएस जोगदल, बैरकपुर जिला उत्तर 24 परगना,कलकत्ता हाल पता–ज्वालापुर हरिद्वार (उम्र 45 वर्ष), रोशनी पुत्री कल्लू निवासी वैष्णवी कॉलोनी, फेरुपुर पीएस पथरी हरिद्वार, (उम्र 20 वर्ष), सरबजीत कौर पत्नी स्व0 कुलवन्त सिंह निवासी गांव कपूरथला जातीके पीएस कपूरथला, जिला- जालंधर, पंजाब हाल निवासी–टैम्पू स्टैण्ड़ के पास रोशनाबाद हरिद्वार (उम्र 21 वर्ष) सावित्रा पत्नी राजेन्द्र निवासी रानीगली, दूधाधारी चौक के पास, को0नगर हरिद्वार (उम्र 45 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया और कोतवाली ले आईं। गिरफ्तार की गई महिलाओ मेे एक मूल रूप से कोलकत्ता व पंजाब की है जबकि दो स्थानीय है। चारों महिलाओ का पुलिस ने धारा 294 के तहत चालान कर न्यायालय में पेश किया।
More Stories
11 अगस्त को होगा हिंदी पत्रकारिता द्विशताब्दी समारोह का आयोजन।
कांग्रेसजनों ने धराली हादसे पर जताया दुःख। कहा सरकार समय रहते अलर्ट होती तो लोगों को बचाया जा सकता था।
पुलिस टीम ने आज सुबह 40 कर्मचारियों/मजदूरों और 12 वाहन चालकों का किया रेस्क्यू।