
मनोज सैनी
हरिद्वार। स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में नगर निगम, हरिद्वार द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने पर महापौर कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक महापौर श्रीमती अनिता शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमे महापौर द्वारा निगम कर्मचारियों को समय से कूड़ा उठाने व डोर टू डोर कूड़े के संग्रहण पर ध्यान देने हेतु का निर्देशित किया गया। साथ ही घरेलू स्तर व व्यवसायिक स्थलों पर ठेले-रेडी पटरी पर कार्य करने वाले व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से डस्टबिन रखने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जायेगा। महापौर अनिता शर्मा द्वारा निगम के अधिकारियो – कर्मचारियो की प्रशंसा करते हुए कहा गया आज शहर में बड़े कूड़े के पाईंट समाप्त हो चुके हैं, राजा गार्डन के बाहर बड़े कूड़ा पाइंट पर सुंदर पार्क का निर्माण किया गया है, जो सराहनीय है, आगे भी ऐसे पॉइंटो पर पार्क आदि का निर्माण कर जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जायेगा। महापौर ने कहा कि जो छोटे पॉइंट शहर में दिन में कम ही नजर आते है रात्रि में घरेलू – व्यवसायिक उपभोगताओं द्वारा छुपकर कूड़ा डाला जा रहा है। इसके निस्तारण के लिए कैमरो व रात्रि में निगम की टीम की गठन कर लगाम लगाई जाएगी और 6 अप्रैल दिन बृहस्पतिवार को 11 बजे से कूड़े प्वाइंटो व निगम क्षेत्र का सफाई निरीक्षकों, नगर स्वास्थ्य अधिकारी , सहायक नगर आयुक्त, नगर आयुक्त के साथ निरीक्षण किया जायेगा
बैठक में नगर स्वास्थ्य अधिकारी तरुण मिश्रा, सहायक नगर आयुक्त अमरजीत कौर, सफाई निरीक्षक श्रीकांत, मनोज कुमार, विकास कुमार, सुनीत कुमार, विकास मलिक, सुनील मलिक, अर्जुन सिंह, धीरेन्द्र सेमवाल मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा, जनसम्पर्क अधिकारी देवेश गौतम उपस्थित थे।
More Stories
सिडकुल स्थित एचएमटी ग्रांड होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिलाएं और 3 युवक गिरफ्तार।
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।
सैनी आश्रम, ज्वालापुर प्रकरण में नया अपडेट। कूट रचित दस्तावेज और षडयंत्र के तहत समाज के चंद जयचन्दों ने रजिस्टर्ड करवायी “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” नाम की नई संस्था।