Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

धार्मिक: 2,58,970 श्रद्धालु कर चुके भगवान बद्रीनाथ के दर्शन, मजिस्ट्रेटों द्वारा व्यवस्थाओं की हो रही है नियमित निगरानी

मनोज सैनी

चमोली। उत्तराखंड चारधाम यात्रा सुव्यवस्थित एवं सुचारू ढंग से चल रही है। रविवार तक बद्रीनाथ धाम में 258970 तीर्थयात्री भगवान बद्रीनाथ के दर्शन कर चुके है। राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन तीर्थयात्रियों को हर संभव मदद पहुॅचाने के साथ ही यात्रा को सुगम बनाने में जुटा है। चारधाम यात्रा मार्ग पर यात्रा मजिस्ट्रेट के माध्यम से व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी भी रखी जा रही है। समस्या का त्वरित समाधान हो इसके लिए जिले में कन्ट्रोल रूम संचालित है।

कन्ट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर 01372-251437, 1077 एवं मोबाइल नंबर 7055753124 व 9068187120 पर मिलने वाली शिकायतों/समस्याओं का तत्काल समाधान किया जा रहा है। इसके अलावा चारधाम यात्रा मार्ग से संबधित महत्वपूर्ण अधिकारियों के दूरभाष नंबर भी प्रचारित किए जा रहे है। यात्रा मार्ग पर तीर्थयात्रियों को स्वास्थ्य सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही है। चिकित्सा टीम द्वारा अभी तक 4037 यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है।


देवभूमि की चारधाम यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों में खासा उत्साह बना हुआ है। राज्य सरकार व जिला प्रशासन द्वारा संचालित व्यवस्थाओं से तीर्थयात्री खुश है और प्रशासन का आभार भी व्यक्त कर रहे है। वही जिला प्रशासन द्वारा तीर्थयात्रियों से ट्रक व माल वाहन वाहनों में यात्रा न करने, वाहन को तेज गति से न चलाने, यात्रा पर आने से पहले आॅनलाइन पंजीकरण कराने, गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को यात्रा से पूर्व अपना स्वास्थ्य परीक्षण कर चिकित्सक से परामर्श लेने के बाद ही यात्रा करने और कोविड के दृष्टिगत मास्क पहनने के लिए निरंतर अपील की जा रही है। चारधाम यात्रा मार्ग को स्वच्छ एवं साफ रखने के लिए पर्यावरण मित्र भी दिनरात काम में जुटे है। पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी से पोलिथिन को वर्जित करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
Share
error: Content is protected !!