Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

नकल रोधी कानून लागू होने से छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकों ने हस्ताक्षर कर किया समर्थन। एचईसी में भाजयुमो ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

ब्यूरो
हरिद्वार। एचईसी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन जगजीतपुर में भाजपा युवा मोर्चा की ओर से नकल रोधी कानून के समर्थन के चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान में छात्र-छात्राओं एवं समस्त स्टाफ ने सहमति में हस्ताक्षर किए।
बृहस्पतिवार को एचईसी कॉलेज में भाजपा के जिला अध्यक्ष संदीप गोयल और भाजयुमो के जिला अध्यक्ष विक्रम भुल्लर के नेतृत्व में वृहद स्तर पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
कॉलेज के चेयरमैन संदीप चौधरी और डायरेक्टर डा अंशुल शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने यह बहुत ही सराहनीय कदम उठाया है। विक्रम भुल्लर ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल से या अन्य गलत तरीके से परीक्षा पास करना गलत है, इससे मेधावी एवं प्रतिभाओं को मौका नहीं मिलता था, लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नकल रोधी कानून बनाकर प्रतिभाओं का सम्मान किया है। परीक्षाओं में चीटिंग ना होने से मेधावी एवं प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
डा तृप्ति अग्रवाल, वंदना, मेहुल, गौरव हटवाल, ललित जोशी, डॉ शिवानी, डॉ सुशील आदि ने विचार रखे।
इस मौके पर भाजयुमो के पूर्व मंडल अध्यक्ष अभिनव चौहान, नवजोत वालिया, सतविंदर सिंह
छात्रा अंशिका, आकाश पाल, राहुल चौधरी, विशाखा, खुशी शर्मा, शैरोन, रूपा, रितिक, श्रद्धा, सृष्टि, अमन, प्राची, अंजनी, स्पर्श, आर्यन, उत्कर्ष, श्रेया, निशा आदि ने हस्ताक्षर अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!